Movie prime

Video :टैरो कार्ड रीडर से जाने की कैसे बंद ताले से चमका सकते है अपनी किस्मत

 

लोग मानते हैं कि जीवन में सफलता पाने के लिए मेहनत के साथ किस्मत की भी जरूरी है। कभी-कभी बहुत परिश्रम के बाद भी वह हासिल नहीं होती जिस की कामना होती है। माना जाता है कि इसका कारण किस्मत सही नहीं होना हो सकता ह।   यूँ तो ताले चाबी का उपयोग घर में कीमती सामान की सुरक्षा के लिए किया जाता है। लेकिन ताला और चाबी भाग्य के 1 दरवाजे को भी खोलते हैं। 

ताले चाबी का उपयोग बहुत महत्व है

वास्तु शास्त्र ज्योतिष विद्या में ताले चाबी का उपयोग बहुत महत्व है किस्मत ठीक नहीं रहने पर जीवन के हर क्षेत्र में परेशानी का सामना करना पड़ता है। नौकरी ,व्यवसाय  और विवाह में कई तरह की समस्याएं आती रहती है। ऐसे में शुक्रवार को ताले का टोटका खोल सकता है। आपकी बंद किस्मत का ताला टैरो कार्ड रीडर पूजा वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। 

A post shared by Tarot pooja verma || Numerologist & Tarot card Expert || 🇮🇳 (@tarotpoojaverma)

किस्मत के दरवाजे को खोलने के लिए शुक्रवार के दिन खरीदे

पूजा शर्मा के अनुसार ,किस्मत के दरवाजे को खोलने के लिए शुक्रवार के दिन खरीदे। याद रहे ताला बंद होना चाहिए दूकानदार को भी ताला खोलने ना दे। ताले में चाबी रात में सोने के बाद इस बंद ताले को अपने तकिए के नीचे रख ले। शनिवार की सुबह नहा धोकर इस ताले ले को किसी मंदिर या देवस्थान पर रख दे। ताला रखने के बाद पीछे मुड़कर बिल्कुल ना  देखे। माना जाता है कि किसी व्यक्ति को ताले की  खोलते ही आपकी किस्मत का बंध दरवाजा भी खुल जाएगा।