Movie prime

Video :जन्माष्टमी पर ऐसे सजाये बाल गोपाल का झूला फूलों से ,यहां देखे वीडियो में जो हो रहा है काफी वायरल

 

सितंबर महीने की  6 और 7 तारीख को  श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। भक्तगण  श्री कृष्ण की जन्मोत्सव की तैयारी में जूट  गए हैं। जन्मोत्सव के अवसर पर भगवान के बाल गोपाल रूप की पूजा होती है। लोग बाल गोपाल और झूले की सजावट करते हैं।  लोग झूले को तरह-तरह से सजाना  पसंद करते हैं।

बाल -गोपाल गेंदे ,फूल ,मोती और गोटे से सजाया जाता है

बाल -गोपाल गेंदे ,फूल ,मोती और गोटे से सजाया जाता है। इंस्टाग्राम पर Krishna-creations55 अकाउंट से बाल गोपाल की सजावट का वीडियो शेयर किया गया। हम बताते हैं कि कैसे बाल गोपाल की फूलों से सजावट करें। बाल- गोपाल को स्नान करने के बाद आम की पत्तों से कपड़े पहनाये और कद्दू के पत्ते को घाघरे  की तरह कमर में बंधे अशोक के पत्ते को बीच में मोड़कर बाल गोपाल के लिए पगड़ी तैयार करें। 

A post shared by Kanhaji by Shilpa Soni (@krishna_creations55)

मधु मालती के फूलों से कर्णफूल पहनाये । श्रृंगार  के बाद बाल गोपाल को झूले पर रखकर  झूले में फूल और पत्तों से सजाये। हरे रंग के पत्तों और सफेद व लाल फूलों से सजे बालगोपाल की छटा अद्भुत नजर आएगी।  श्री कृष्ण जन्माष्टमी सजावट में श्री कृष्ण की प्रिय वस्तु जरूर शामिल करनी चाहिए। इसमें मोर पंख और बांसुरी का बहुत महत्व है।  झूले  की सजावट में मोर पंख जरूर लगे। इसकी साथ ही  कृष्ण की प्रिय बांसुरी को जरूर उनके पास रखना चाहिए ।बांसुरी  को रंगीन रिबन और गोटे से सजाकर बाल  झूले को फूलों की लड़ियों से सजाकर रंगीन लाइट्स लगा दें।