आज भगवान को गुलाल चढ़ाकर करे त्यौहार की शुरुआत ,यहां जाने राशि अनुशार कैसे चढ़ा सकते है भगवान को गुलाल

आज 7 मार्च और कल 8 मार्च का पंचांग भेद की वजह से 2 दिन होली खेली जाएगी। इस दिन होली खेलने से भगवान को गुलाल जरूर चढ़ाने की परंपरा पुराने समय से चली आ रही है। ये पर्व पूजा-पाठ और भक्ति के नजरिए से भी बहुत खास है। इस दिन राशि अनुसार की गई पूजा से कुंडली दोष दूर होते हैं। ज्योतिष के अनुसार ज्योतिष में ग्रहों के रंग से गहरा संबंध बताया गया है । होली खेलने से पहले राशि अनुसार अपनी राशि के स्वामी को रंग चढ़ाना चाहिए।
मेष वृश्चिक राशि
मंगल ग्रह इन दोनों राशियों का स्वामी मंगल ग्रह का रंग लाल है इसलिए होली की शुभ मंगल देव की प्रतिमा की पूजा करें और लाल गुलाल लाल मशहूर ,लाल वस्त्रों ,लाल फूल चढ़ाए। मंगल की मूर्ति ना हो शिवलिंग पर गुलाल चढ़ाये क्योंकि इस ग्रह की पूजा शिव लिंग रूप में की जाती है।
वृषभ तुला राशि
इन दोनों राशियों का स्वामी शुक्र ग्रह की है। शुक्र के सबसे गहरा चमकीला है। होली पर शुक्र को पिला या सफेद गुलाल चढ़ाएं। शिवलिंग पर भी पीला सफेदगुलाल चढ़ा सकती हैं।
मिथुन कन्या राशि
इन राशियों का स्वामी बुध है ,बुध का रंग हरा है बुध की पूजा करें और हरा गुलाल चढ़ाये। गणेश जी पूजा से भी बुध ग्रह दोष दूर हो सकते हैं भगवान गणेश की पूजा करें और दूर्वा चढ़ाये ।
कर्क राशि
इस राशि का स्वामी है चंद्र ग्रह का रंग सफेद है चंद्र ग्रह दोष की पूजा शिवलिंग पूजा से दूर होते हैं शिवलिंग पर जल दूध अर्पित करें और सफेद गुलाल और अबीर चढ़ाये।
सिंह राशि
ये सूर्य ग्रह की राशि है। सूर्य देव को जल चढ़ाकर दिन की शुरुआत करें। सूर्यदेव को लाल, पीला और नारंगी गुलाल चढ़ाएं। पानी में इन रंगों के गुलाल डालकर सूर्य को अर्घ्य दे सकते हैं।
धनु-मीन राशि
इन राशियों के स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं। इन लोगों को पीला रंग शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए। इस ग्रह की पूजा भी शिवलिंग रूप में ही की जाती है।
मकर-कुंभ राशि
शनिदेव इन राशियों का स्वामी है। शनिदेव को नीला रंग विशेष प्रिय है, इन्हें नीलवर्ण कहा जाता है। इसलिए शनिदेव को नीला, गुलाल चढ़ाएं। तेल से अभिषेक करें।