कपूर को इस पत्ते पर रखकर करे आराध्य की आरती ,घर की छिपी हुयी नेगेटिव एनर्जी भी हो जाएगी झट से फुर्र

सनातन धर्म में पान के पत्तों का बहुत ही धार्मिक महत्व बताया गया। मान्यताएं है कि पान के पत्ते में ईश्वर निवास और इसके जरिए भगवान की पूजा करने पर शुभ फल प्राप्त होते हैं। शास्त्रों में कहा गया है कि पान के पत्ते में कई सारे देवता निवास करते और पूजा पाठ के दौरान इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। और पूजा पाठ के दौरान इनका इस्तेमाल बहुत ही शुभ होता है। पान के पत्ते घर में पॉजिटिविटी लाते हैं और खुशहाली प्रदान करते हैं। चलिए जानते हैं कि पान के पत्ते के कुछ ज्योतिष उपाय करके आप घर से घर में उन्नति और समृद्धि ला सकते हैं।
पान के पत्ते पर कपूर रखकर जलाएं
पान के पत्ते के साथ कपूर को भी बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व दिया गया है। मान्यता है की पूजा के दौरान पान के पत्ते पर कपूर जलाने से घर में सुख समृद्धि आती है और घर में सकारात्मक का वास होता है। पान के पत्ते पर कपूर रखकर उसे जलाए और उसने अपने आराध्य की आरती करें। इससे आपके आराध्य प्र्शन्न होंगे और आपके घर में धन दौलत और सुख का वास होने के योग प्रबल होंगे।
घर में छिपी नकारात्मकता को दूर करेंगे पान के पत्ते
कहा जाता है कि जिस घर में रोज कलह होती है। घर वालों की आपस में लड़ाई होती है कोई ना कोई बीमार रहता है वह रोज पान के पत्ते पर कपूर रखकर पूजा की आरती करनी चाहिए इससे घर में छिपी नकारात्मक शक्तियां खत्म होगी और घर में सौहार्द का माहौल बनेगा। जलते हुए कपूर की खुशबू से घर में पहले बैक्टीरिया और बीमारी फैलने वाले वायरस भी खत्म हो जाएंगे जिससे घर में बीमार व्यक्ति के जल्द ठीक होने के योग बनेंगे। आपके इसके लिए बाजार से पान के साफ और ताजा पत्ते खरीद कर लाना होंगे। इस बात को ध्यान रखें की पान पत्ते कटे फटे हुए ना हो ना ही मुरझाये हुए हो और पान के पत्ते में किसी तरह का छेद भी नहीं होना चाहिए।