नागपंचमी के साथ इन त्यौहारों पर रोटी बनाकर आप कर रहे है माँ अन्नपूर्णा और माता लक्ष्मी को अप्रशन्न ,यहां जाने

21 अगस्त को नाग पंचमी है हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार इस दिन घर की रसोई में तवा नहीं चढ़ाना चाहिए , रोटी नहीं बनानी चाहिए ,सनातम धर्म में ऐसे तो ऐसे त्योहारों और अवसर बताया गया जब रोटी बनाना वर्जित है। मान्यता है कि इन दिनों और रोटी बनाने से माँ अन्नपूर्णा और धन की देवी लक्ष्मी रुष्ट होती है और घर घर में धन की कमी होने लगती है। आइए हम आपको बताते हैं कि कब रोटी नहीं बनानी चाहिए।
नाग पंचमी
हिंदू धर्म के अनुसार नाग पंचमी के दिन रसोई में तवा रखने और रोटी बनाना वर्जित माना जाता है। इस दिन खाना बनाने के लिए जैसे बर्तनों का कढ़ाई या पतीले उपयोग करने की परंपरा है।
शीतला अष्टमी
अष्टमी के दिन माता शीतला की पूजा होती है। माता को बासी भोजन का भोग लगाने का नियम है और प्रसाद के रूप में ग्रहण करने का नियम है। इस दिन घर में ताजा खाना बनाना वर्जित है।
शरद पूर्णिमा
शरद पूर्णिमा के दिन धन की देवी लक्ष्मी प्रकट हुई थी। शरद पूर्णिमा के दिन घर में कच्ची रसोई निषेध है। इस दिन खीर और पूड़ी बनाने का नियम है। शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा की रोशनी खीर खाने का लाभ होता है।
दीपावली
शास्त्रों में दीपावली के दिन रोटियां बनाने की मनाही है। धन की देवी लक्ष्मी की पूजा इस दिन कई तरह के पकवान बनाकर की जाती है। पकवान के साथ मिठाई और खीर बतासे भी खाए जाते हैं।