कार्तिक के महीने में तुलसी की पूजा करके कमायें पुण्य ,यहां जाने तुलसी की पूजा विधि

जल्दी कार्तिक मास की शुरुआत होने वाली है। इस मास में तुलसी मां की पूजा का खास महत्व है। वैसे तो घर-घर में रोजाना तुलसी की पूजा की जाती है। लेकिन कार्तिक महीने में भगवान विष्णु ,मां लक्ष्मी और तुलसी की पूजा करने का बहुत ही शुभ माना जाता है ,इस साल 29 अक्टूबर से अक्टूबर से कार्तिक मास की शुरू होने वाला है। मान्यता है कि भगवान विष्णु ,लक्ष्मी जी की कार्तिक मास बहुत प्रिय है। यही वजह है कि इस मास के शुरुआत होती ही तुलसी माता की पूजा विधि विधान से शुरू कर दी जाती है तो आपको बताते हैं कार्तिक मास में कैसे तुलसी जी की पूजा की जाति और पूजा की समय किन-किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
कार्तिक मास में ऐसे करें तुलसी माता की पूजा
कार्तिक मास में तुलसी पूजा का विशेष महत्व है। इस महीने में विष्णु जी लक्ष्मी और तुलसी जी की पूजा करने सबसे उत्तम माना जाता है। अगर आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं या फिर आर्थिक समस्या लगातार परेशान कर रही है तो कार्तिक मास में तुलसी की पूजा करे । कहते है ऐसा करने से आपको परेशानी से छुटकारा मिलेगा।
कार्तिक मास पर तुलसी जी पर जल अर्पित करना शुभ ही माना गया है । इन दिनों सुबह रोजाना उठकर स्नान करने के बाद तुलसी पर जरूर जरा अर्पित करें।
कार्तिक मास में तुलसी जी पर जल चढ़ाने के बाद शाम के वक्त दीपक जलाने की परंपरा है। मान्यता की ऐसा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है। इसी महीने तुलसी जी और शालिग्राम पूरे विधि विधान से विवाह कराया जाता है।
कहते हैं कि कार्तिक मास में रोज सुबह शाम तुलसी जी पर दिया जलाने से आर्थिक समस्या से छुटकारा मिलता है। दीपक जलाते समय इस वक्त का ध्यान रखें की तुलसी पर दिया शाम 5 से 7 के बीच दिया जलाये और साथ तुलसी के गमले पर स्वास्तिक का चिन्ह जरूर बनाएं।