Movie prime

नवरात्रि की अष्टमी को करे ये उपाय ,माँ करेगी हर इच्छा पूरी

 

पूरे देश में मां की शक्ति के उपासना का  पर्व  चल रहा है।  धूमधाम से सनातन धर्म को मानने वाले लोग नवरात्रि का पर्व मना रहे हैं। नवरात्रि के आठवें दिन माता  माता जगत  जननी जगदंबे की आठवीं स्वरूप मां महागौरी की की पूजा आराधना करने का विधान है जिसे दुर्गा अष्टमी अथवा महाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर अगर सच्चे मन से माँ  महागौरी की पूजा अर्चना की तो सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरी होती है। 

कहा जाता है कि इस दिन जब अनुष्ठान अथवा पूजा पाठ करने से अनंत फल की प्राप्ति होती है। मां महागौरी को ममता की मूरत भी कहा जाता है। माता रानी के स्वरूप की पूजा आराधना करने से भी सभी बिगड़े कार्य संपन्न हो जाते हैं। ज्योतिष के अनुसार अगर आप जीवन में तरक्की पाना चाहते हैं जीवन में धन  की प्राप्ति करना चाहते हैं तो फिर इस दिन कुछ कुछ उपाय करने से माता रानी की कृपा बनी रहती है। 

महा अष्टमी को करें यह उपाय 

अगर आप महाष्टमी के दिन मां दुर्गा को लौंग और लाल फूल अर्पित करते हैं तो माता रानी जल्दी प्रश्न होती है। ऐसा करने से जीवन में आए सभी प्रकार के कष्ट दूर होते हैं। सभी मनोकामना भी पूरी होती है। 

शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि के दिन मां महागौरी को लाल रंग की चुनरी में से एक और बताशा रखकर उन्हें अर्पित करना चाहिए। कहा जाता है की ऐसा करने से माता रानी की कृपा होती और सभी बिगड़े  कार्य पूरे होने लगते हैं। इसके साथ ही नवरात्रि के अष्टमी तिथि के दिन कन्या पूजन करने का भी विधान इस दिन नौ कन्याओं को उनके मनपसंद भोजन करवाना चाहिए इसमें सात्विक भोजन होना चाहिए।  भोजन करने के बाद उन कन्याओं का लाल चुनरी भेंट करनी चाहिए ऐसा करने से माता रानी की कृपा पर बनी रहेगी। 

साथ ही नवरात्रि की  अष्टमी तिथि के दिन तुलसी के पौधे के पास नो दीपक जलाना चाहिए। इसके बाद उस पौधे की  परिक्रमा करनी चाहिए। ज्योतिष गणना के मुताबिक ,ऐसा करने से सभी प्रकार के रोग दोष का नाश होता है।