राखी पर इन देवताओं को राखी बांधने से करेंगे वो आपकी रक्षा जिंदगी भर

रक्षाबंधन की पावन त्यौहार को लेकर जोरो से तैयारी की जा रही है। बहनें जहां अपने भाइयों के लिए राखी खरीदारी कर रही है वही भाई अपनी बहनों के लिए गिफ्ट देख रहे हैं लेकिन अगर आपका कोई भाई नहीं है तो अभी पांच देवताओं को राखी बांध सकती है जिनके भाई है वह भी अगर भाई को राखी बांधने के साथ इन देवताओं को राखी
भोलेनाथ
सावन के महीने में अंतिम दिन रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता और सावन का महीना तो भगवान भोलेनाथ का महीना होता है। ऐसे में इस दिन की शुरुआत आप भोलेनाथ की कलाई पर रखकर बांधकर कर सकती है और शिवलिंग पर रखी चढ़ा सकती है ।
गणपति बप्पा
रक्षाबंधन के मौके पर अगर सबसे पहले नहा धोकर गणपति बप्पा को राखी बांधी जाती है तो आपके जीवन के सभी विघ्नो को दूर कर देते हैं और आपको अपनी बहन मानकर आपकी हमेशा रक्षा करते हैं।
कान्हा जी
रक्षाबंधन की मौके पर कान्हा जी को रक्षाबंधन पर राखी बांधकर आप उनकी कृपा का सकती हैं। कहा जाता है कि शिशुपाल का वध करने के दौरान भगवान श्री कृष्ण के हाथ से खून बहने लगा था तो द्रोपती ने अपनी साड़ी का पल्लू फाड़कर श्री कृष्ण के हाथों पर इसे बांधी थी इसलिए जब द्रोपदी का चीर हरण किया गया था तो भगवान कृष्ण ने द्रोपदी की रक्षा की थी ऐसे ही अगर आप लड्डू गोपाल को राखी बांधती हैं तो वो हमेशा आपकी रक्षा करते हैं।
नागदेव
रक्षाबंधन को अगर नागदेव को राखी अर्पित की जाए तो इस कुंडली में काल सर्प दोष को खत्म किया जा सकता है साथ ही अगर आपको किसी चीज से डर लगता है तो नागदेव इस परेशानी को दूर करते हैं।