Movie prime

आचार्य चाणक्य के अनुसार इन गुणों वाली लड़कियों न करे शादी करने की भूल ,हो जायेगा पूरा कुल नष्ट

 

आज के समय में बहुत कम ऐसे लोग मौजूद हैं जिसकी  जिंदगी अच्छी चल रही है। वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए आचार्य चाणक्य अपनी नीति में उन  गुणों वाली लड़की का जिक्र कर चुके हैं जिससे किसी भी पुरुष को शादी नहीं शादी करनी चाहिए। 

उसकी कुल  का मालूम होना चाहिए।

 आचार्य  चाणक्य का कहना है कि किसी लड़की से शादी करने से पहले हमें उसकी कुल  का मालूम होना चाहिए। अगर कोई लड़की किसी नीच कुल में पैदा हुई है तो उसकी शादी नहीं करनी चाहिए वरना आगे चलकर वह परिवार के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। 

परिवार की प्रतिष्ठा तथा मान सम्मान बढ़ाएगी

चाणक्य अपनी नीति में कहते हैं कि जो कन्या उच्च कुल हैं वह आपके परिवार की प्रतिष्ठा तथा मान सम्मान बढ़ाएगी। लेकिन कुल नीति करने आपके कुल  के लिए खतरा साबित हो सकती है। इस वजह से शादी करने से पहले अवश्य देखें आपकी और उसके बराबर की है या नहीं। 

कन्या देखने में सुंदर है या नहीं

 आज के समय में अधकतर लोग देखते हैं कि कन्या देखने में सुंदर है या नहीं लेकिन इस के चक्कर में भूल जाते हैं अगर आप किसी लड़की से शादी करते हैं संस्कार से नीचे है तो आप की कुल और परिवार के लिए कष्टदायी हो सकती है। 

महिलाएं 2 गुना अधिक भोजन करती है

 आचार्य चाणक्य के अनुसार  पुरुषों की तुलना में महिलाएं 2 गुना अधिक भोजन करती है इसके अलावा उन में बुद्धि 4 गुना साहस 6 गुना , कामवासना पुरुषों से 8 गुना अधिक होती है चले जाते हैं कि महिलाओं की इन चीजों पर किसी भी पुरुष का ध्यान नहीं जाता है।