
वास्तु शास्त्र में कई ऐसी चीजें के बारे में बताया गया जिसका घर पर सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव पड़ता है वास्तुशास्त्र में घर की रसोई को लेकर भी कुछ बातें बताई गई है रसोईघर से जुड़ी कुछ ऐसी चीजें होती है जिसका संबंध ऊर्जा से होता है यदि आप इन चीजों को किसी को उधार देते हैं चीज के साथ ऊर्जा भी आपके घर से चली जाती है आज हम आपको बताते हैं कि कौन सी सी चीजें हैं जिनको व्यक्ति को भूलकर भी उधार नहीं देनी चाहिए खासकर सूर्यास्त के बाद तो इन चीजों को कभी भी उधार नहीं देना चाहिए।
1 प्याज लहसून :प्याज लहसुन का संबंध केतु ग्रह से बताया गया है ज्योतिष में केतु को ऊपरी ताकतों का स्वामी माना जाता है इसके अंदर जादू टोने जैसी चीजें शामिल होती है इसलिए सूर्यास्त के बाद प्याज और लहसुन जैसी चीजों का लेनदेन ना करें ऐसा करने से घर में बरकत नहीं आती है।
2 हल्दी :हल्दी हिंदू धर्म में हल्दी को विशेष महत्व है पूजा पाठ और शादी विवाह से लेकर कई कार्यों में हल्दी को शुभ माना गया है क्योंकि हल्दी का संबंध गुरु से है हल्दी भोजन का स्वाद और रंग बढ़ाती हल्दी किसी को उधार नहीं देनी चाहिए इससे आर्थिक तंगी ,शिक्षा में कमी ,विवाह में रुकावट जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
3 दूध :दूध का संबंध चंद्रमा और लक्ष्मी नारायण से होता है इसलिए संध्याकाल में दूध से जुड़ी चीजों का दान नहीं करना चाहिए।