Movie prime

Sapno Ke Sanket:सपने में अगर दिखे खुद की मौत होते हुए या दांत टूटते हुए तो यहां जाने इसके संकेत

 

हम अक्सर नींद में सपने देखते हैं और सपने देखना कोई नई बात नहीं है। हर व्यक्ति नींद में सपनों का अनुभव करता है कई बार  सपने इतने  बुरे होते हैं जो मैं नींद से उठा देते हैं और कई बार सपने इतने अच्छे होते हैं कि हमें और भी गहरी नींद में ले जाते हैं। सपनों में अक्सर वह चीजें दिखाई देती है जो हमारी सोच का नतीजा होती है लेकिन कई बार हमें ऐसी चीजें भी दिखाई देती है जिनका दूर-दूर तक हमारे मन में कोई विचार नहीं होता ऐसे में कई  सपनो के बारे में हम समझ नहीं पाते की और उनका क्या मतलब होता है आज हम आपको बताते हैं सपनों से जुड़े कुछ शुभ और अशुभ संकेत। 

sapne

1 स्वयं की मृत्यु देखना :

स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप सपने में स्वयं की मौत हुई देखते हैं या अपना खून निकलते हुए  देखते हैं ,सांप को मारते हुए देखते हैं, सूर्य -चंद्र ग्रहण देखते हैं या  बारिश होती हुयी देखते हैं इसका मतलब है कि आपकी कोई बड़ी ख्वाहिश पूरी होने वाली है इसके अलावा भगवान के दर्शन होना अपने पितरों के दर्शन होना भाई -बहनों रिश्तेदारों का दिखना भी शुभ माना जाता है। 

sapne

2 सपने में  दांत टूटते हुए

देखना :सपने में यदि आप आपने  टूटे हुए दांत ,नाखून काटते देखते हैं तो यह आपके दुःख दर्द होने का संकेत है। सपनों में सुंदर स्त्री अप्सरा को देखते हैं तो यह आपकी प्रेमी या प्रेमिका से मिलाप का संकेत है। 

sapne

  3 ट्रेन या जहाज देखना :

सपने में ट्रेन या जहाज देखने का मतलब है कि आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं इसके अलावा हरा-भरा बगीचा हरा मैदान देखने का अर्थ है कि आप को जल्दी ही आपकी चिंता और तनाव से मुक्ति मिलने वाली है।