
हमारे धर्म ग्रंथों में भी ऐसी बातें बताई गई है जो सुनने में चाहे अजीब लगे लेकिन उनके पीछे कोई ना कोई ना कोई तर्क होता है हमारे पुराणों में सुबह से लेकर शाम तक की जाने वाली सभी कामों में संबंधित नियम भी बताए गए।
हिंदू धर्म में बताया गया है कि देवता , गुरु ,अग्नि आदि की और पैर करके नहीं बैठना चाहिए इसी से संबंधित बातें कूर्म पुराण में भी बताई गई है आज हम आपको बता दें कि इनकी और पे रखकर बैठने से आपका बुरा समय शुरू हो सकता है।
1 हिंदू धर्म में देवी देवताओं को पूजनीय माना जाता है इसलिए घर में जिस और मंदिर या भगवान की तस्वीर और उस और पैर करके बैठना या सोना नहीं नहीं चाहिए इससे देवी देवी देवताओं का अपमान होता है और इससे हमें अशुभ फल भुगतने पड़ सकते हैं।
2 पुराण के अनुसार गाय में सभी देवी देवताओं का वास माना जाता है इसलिए गाय की ओर पैर करके ना बैठे ऐसा करना दुर्भाग्य को घर बुलाने जैसा इसलिए ऐसा भूल कर भी ना करें।
3 अग्नि को भी देवताओं का रूप माना गया है इसी के माध्यम से देवी देवता भोजन ग्रहण करते हैं इसलिए जिस और अग्नि जल रही है उस और भी पैर करके ना बैठते हो ना ही सोए।