घर में अगर लगा हुआ है टूटा हुआ शीशा तो परिवार के ये सदस्य हो सकते है बीमार

वास्तु शास्त्र में आज आ हम आपको बताते है की घर में क्यों नहीं रखना चाहिए टूटा या खराब आईना। घर में टूटा हुआ शीशा लगाने से क्या प्रभाव पड़ता है?
शीशा एक अच्छा साथी है, खासकर महिलाओं के लिए
हर घर में आईना होना बहुत ही आम बात है। कई लोगों को आईने का बहुत शौक होता है। इसके चलते वे तरह-तरह के खूबसूरत शीशों से अपने घर को सजाती हैं। शीशा एक अच्छा साथी है, खासकर महिलाओं के लिए। महिलाएं घंटों शीशे के सामने बैठकर उनसे बातें करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस आईने में आप अपनी खूबसूरती देखते हैं। वह कैसा होना चाहिए?
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में शीशा लगाना शुभ होता है, लेकिन टूटा या खराब शीशा अशुभ फल देता है
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में शीशा लगाना शुभ होता है, लेकिन टूटा या खराब शीशा अशुभ फल देता है। ऐसा दर्पण घर में रखने से सकारात्मक स्पंदन कम होते हैं और नकारात्मक स्पंदन बढ़ते हैं। क्योंकि टूटे हुए शीशे पर पड़ने वाली रोशनी से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जिसका सीधा असर घर के सदस्यों पर पड़ता है।अगर आपके घर में कोई ऐसा क्षतिग्रस्त या टूटा हुआ शीशा है तो उसे घर से बाहर फेंक देना चाहिए। जब कोई शीशा अचानक टूट जाए तो इसका मतलब है कि इस शीशे पर घर की कोई बड़ी मुसीबत टल गई है। इसलिए जितना जल्दी हो सके उस आईने को घर से बाहर कर दें।