Ganesh Cthurthi 2022:गणेश जी मूर्ति ला रहे है घर तो यहां जाने कौनसी मूर्ति रहेगी सबसे शुभ

पुरे देश में इन दिनों गणेश उत्सव की तैयारी चल रही है वहीं इस बार गणेश चतुर्थी 30 अगस्त को है इस दौरान भक्त गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना करते हैं और 10 दिनों तक उनकी आराधना भी करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि श्री गणेश की मूर्ति लगाने से पहले और घरों में स्थापना करने से पूर्व कौन सी सूंड किस तरफ होनी चाहिए क्या कभी आपने इस बात पर ध्यान दिया है यदि आपके पास जवाब नहीं है तो आज हम आपको बताते हैं कि भगवान के की सूंड कितने प्रकार की होती है और क्या इसकी क्या मान्यता है ।
गणपति बप्पा की मूर्तियों में उनकी सूंड दाएं बाएं और सीधी होती है कोई धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सीधी सूंड वाले गणपति बप्पा दुर्लभ होते हैं भगवान गणेश की एक तरफ मुड़ी हुई सूंड के कारण ही उन्हें वक्रतुंड कहा जाता है गणपति बप्पा की बाई सूंड में चंद्रमा का और दांयी सूंड में सूर्य का प्रभाव माना जाता है भगवान गणेश का सिर हाथी का है अज्ञानता में भगवान शिव ने अपने पुत्र गणेश का सिर काट दिया था और सिर काटने के बाद पार्वती माता क्रोधित हुई तो उन को पुनर्जीवित करने के लिए भगवान शंकर ने हाथी की सूंड लगाई थी लेकिन हाथी की सूंड भगवान गणेश के सिर पर तीन बार लगाई गई थी इसलिए गणेश जी के तीन रूप है।
पहली और दूसरी बार में सूंड नहीं लगाई जा सके लेकिन तीसरी बार में सूंड लग गई इसलिए भगवान गणेश के तीन मुख है भगवान गणेश विघ्नहर्ता और मंगल कर्ता है पूजा प्रतिष्ठा में उनका पहला आव्हान होता है अगर आप घर के मुख्य दरवाजे पर लगाते हैं तो ध्यान रहे कि उन दक्षिण की तरफ जो उनकी सूंड जाती है वही प्रतिमा लगाएं वही जब भी आपके घर के अंदर चौखट पर लगाते हैं तो दांयी और की सूंड की मूर्ति ही लगाए कहा जाता है कि कहीं कहीं पर गणेश जी के साथ गोरी की भी पूजा होती है तो बाएं तरफ गणेश भगवान गणेश की सूंड जाती है उनका माता की तरफ आकर्षण रहता है।