
इस साल 3 मई मंगलवार को अक्षया तृतीया है इस दिन का विशेष महत्व है अक्षय तृतीया के दिन चांदी ,सोना या फिर कोई धातु की वस्तुए खरीदने की परंपरा है इसके पीछे मान्यता है कि इसको घर लाने से माता लक्ष्मी का घर में वास होता है इस दिन आई माता लक्ष्मी धन संपत्ति अक्षय होती है उसमें कभी भी कमि यां क्षय नहीं होता आज हम आपको बताते हैं अक्षय तृतीया के दिन कौन सी चीजों का ध्यान रखना चाहिए।
अक्षय तृतीया के अवसर पर सोना -चांदी के आभूषण खरीद ने से माता लक्ष्मी इनके साथ में आती है उनकी कृपा बनी रहती है अगर आप सोना चांदी की वस्तु नहीं खरीद सकते तो राशि के अनुसार की खरीदारी कर सकते हैं इससे भी माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है।
इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा में कभी भी तुलसी का उपयोग ना करें मां लक्ष्मी नाराज हो सकती है इस दिन अपने घर की तिजोरी लॉकर को गंदा ना रखें इस की साफ सफाई करें माता लक्ष्मी का वास होगा अक्षय तृतीया के दिन में पैसे उधार ना दें यदि ऐसा करते हैं तो माना जाता है कि आप अपनी लक्ष्मी को दूसरे को सौंप रहे हैं इससे बचना चाहिए।