Belpatra Astro Benefits:इन नियमो से लगाए घर में बेलपत्र ,घर में हो जायेगा सुख समृद्धि का वास

भगवान शिव की पूजा में बेलपत्र का विशेष महत्व होता है। कहा जाता है कि जिस घर में बेल का पौधा होता है वह महादेव की कृपा बनी रहती है इसके साथ ही ऐसे घरों में माता लक्ष्मी का वास सुनिश्चित माना जाता है। घर में विशिष्ट स्थानों पर पौधा लगाने से कई समस्याओं का समाधान होता है। ऐसा वास्तु शास्त्र का कथन है। शिव पुराण के अनुसार जिस स्थान पर बेलपत्र का पौधा लगाया जाता है वह तीर्थ के समान पवित्र और पूजनीय हो जाता है।
बेल का पत्ता कभी बासी नहीं होता आज हम आपको शिवजी की पूजा में बेलपत्र का महत्व और उसे घर में लगाने की सही दिशा के बारे में बताते हैं। हम बेलपत्र का महत्व के बारे में बताते है ,शिव पुराण के अनुसार शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से एक करोड़ कन्यादान के बराबर फल मिलता है ,साथ ही घर से दरिद्रता दूर होती है। बेलपत्र भगवान शिव और हनुमान जी भी प्रसन्न होते हैं ,घर में बेलपत्र लगाने से परिवार पापो के प्रभाव से मुक्त हो जाता है ।
दरिद्रता दूर करने में सहायक
दरिद्रता दूर करने के लिए बेलपत्र घर में लगाएं इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती है आप अपने धर्म क्षेत्र में बेलपत्र के रख सकते हैं यह घर में खुशियां और आशीर्वाद लेकर आता है ,वित्तीय समृद्धि के लिए उत्तर दक्षिण दिशा में पौधा लगाना चाहिए।
परिवार के सदस्य रहते हैं ऊर्जावान
बेलपत्र के वृक्ष की जड़ों में गिरिजा माता का वास होता है ,तने में माहेश्वर ,शाखाओं में माता दक्षिणी ,पत्तों में पार्वती ,फूलों में गोरी और फलों में देवी कात्यानी का वास होता है ,ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अगर घर के उत्तर पश्चिम दिशा में बेलपत्र का पौधा लगाया जाए तो घर में रहने वाले सदस्य तेज और ऊर्जावान बनते हैं।
जादू टोना का प्रभाव नहीं
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर यह वृक्ष घर के आंगन में हो तो बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करेगी ,यह परिवार के सदस्यों की रक्षा करता है इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता होता है।