
शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में आए दिन बारात और बाराती से जुड़े नए और मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं कभी बारातियों के डांस की वीडियो तो कभी दूल्हा दुल्हन की मजेदार हरकतों के या फिर दूल्हा दुल्हन के रिश्तेदार के मजेदार वीडियो देखने को मिलते हैं।
अब सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जो बरात का है लेकिन इसकी खास बात यह है कि इस वीडियो में ऐसा जुगाड़ दिखाया गया है जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे इस वीडियो में आप देख सकते हो डांस करते हो गर्मी लगने लगे तो उनके लिए परेशानी को दूर करने के लिए क्या जुगाड़ किया जा सकता है।
— Mandar (@mandar199325) April 22, 2022
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि बरात सड़क पर आ रही है बैंड ,बाजा, बाराती डांस कर रहे हैं बारात के साथ साथ कूलर भी चल रहा है कूलर इसलिए चल रहा है ताकि बारातियों को डांस करते हुए गर्मी ना लगे लोगों को डांस करने में काफी परेशानी होती है लोगों को काफी पसीने आते हैं इसलिए ठंडी हवा दिलाने के लिए लड़के वालों ने यह खास जुगाड़ किया है और कूलर साथ में लेकर आए हैं।