Movie prime

AI की मदद से आप जिंदगी हो जाएगी एकदम आसान ,यहां जाने ईमेल लिखने या फ़ूड आर्डर करने में रखेगा आपकी मदद

 

आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI  का जमाना है स्मार्ट होम डिवाइस से लेकर ईमेल एड्रेस कैलेंडर फिटनेस और ई-कॉमर्स तक सभी जगहों पर आजकल AI है जो आपका काम आसान कर सकते हैं। AI के तेज होते डेवलपमेंट से कई प्रैक्टिकल टूल्स भी क्रिएट हो चुके हैं जिनका इस्तेमाल लोग और कंपनियां कर सकती है। AI और मशीन लर्निंग कम्प्यूटर को काम तेजी से करने की पावर देते हैं। चाहें ई-मेल लिखना हो या मूवी या म्यूजिक सजेस्ट करना हो काफी जगहों पर ये टेक्नोलॉजी काम आती हैं।  AI वॉयस असिस्टेंट्स जैसे Google Assistant, Alexa और Siri भी रियल वर्ल्ड एप्लिकेशन्स हैं साथ ही घरों में AI बेस्ड स्मार्ट कैमरा, स्मार्ट असिस्टेंट्स, किचन अप्लायंस, स्मार्ट थर्मोस्टेंट और स्मार्ट प्लग्स भी होते हैं। आज हम आपको बताते हैं कि ऐसे किस तरह से काम हो सकते हैं। 

ईमेल लिखने के लिए 

AI की मदद कहीं चैट जीपीटी बेस्ट एप मार्केट है जो आपके  लास्ट कन्टेक्स्ट के बेसिस पर ई-मेल जनरेट करते हैं ऐसे में ईमेल मैनेज करने में ही कई घंटे बचाई जा सकते हैं। ई-मेल जनरेट प्रोफेशनल के कई बड़े काम आ सकता है। 

फूड डिलीवरी में AI

 
  एल्गोरिदम अप्लाई कर ये पता किया जा सकता है कि अलग अलग लोकेशन पर पहुंचने में कितना समय लगेगा. इससे फूड डिलीवरी प्लानिंग को ऑप्टिमाइज किया जा सकता है। इससे ग्राहकों को फ्रेश फूड तेजी से और आसानी से पहुंचाया जा सकता है। 

ऑनलाइन शॉपिंग


इंडस्ट्री में एआई की मदद से कस्टमर डाटा को एनालिसिस किया जा सकता है।  एआई एल्गोरिदम कस्टमर डाटा को एनालाइज कर ये  फोरकास्ट कर सकता है कि ग्राहक कौन सा प्रोडक्ट खरीदेगा। इस से रिटेलर्स इन्वेंटरी मैनेजमेंट की ऑप्टिमाइज कर सकते हैं और वेस्ट को कम कर सकते हैं। 

नेवीगेशन में AI  

 नेवीगेशन में AI आई मदद से 10 गुना तेजी से रोड मेप  की जा सकती है AI की  मदद से ट्रैफिक अनुमान लगाया जा सकता है। साथ ही रुट में तय किए जा सकते हैं । इनके अलावा उपलब्ध होने पर अल्टरनेट रूट भी रिकमंड किए जा सकते हैं।