सर्दियों में रॉड खरीदने का लिए ये है सबसे सस्ते ऑप्शन ,यहां देखे कहाँ से खरीदे
Nov 2, 2023, 14:15 IST

भारत में सर्दियों का मौसम आ गया। ऐसे में लोगों को अपने लिए गर्म पानी की जरूरत पड़ने लगी। इस मौसम में अगर आप गीजर ना लगवा कर इमर्शन रॉड खरीदना चाहते हैं तो हम आपके यहां पर सस्ते मिल रहे बड़े ब्रांड के इमर्शन रोड़ की लिस्ट बताने जा रहे हैं।
बजाज इमर्शन रॉड वाटर हीटर 1000 वाट्स
बजाज कि इमर्शन रॉड को ग्राहक अभी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के ऊपर के तहत 47% की छूट के बाद 810 रुपए की जगह 429 में खरीद सकते हैं।
बजाज वाटरप्रूफ 1500 वॉट इमर्शन रॉड हिटर
ग्राहक अमेजॉन से इमरसन रॉड को अभी 19% की छूट के बाद ₹880 की जगह 709 रुपए में खरीद सकते हैं।
Havells Water Proof Immersion Water Heater HB 15 1500 Watt:
इस इमर्शन रॉड को अभी 990 रुपए की जगह 749 में खरीदा जा सकता है।
उषा इमर्शन हिटर 1000 वाट की शॉक प्रोटेक्शन
वॉटर हिटर रॉड को फिलहाल सेल में 700 रुपए की जगह 620 रुपए में खरीदा जा सकता है।