राइट टू रिपेयर के ये नियम लगा देंगे स्मार्ट फ़ोन कंपनियों को लाखो का चुना ,यहां जाने कौनसे फोन को ठीक करना है कितना कठिन

कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आपका महंगा फोन हाथ से छूटकर गिर गया और उसकी स्क्रीन टूट गई। स्क्रीन बनवाने कंपनी के सर्विस सेंटर में जाओ तो हजारों रुपए लग जाता है। फोन के मॉडल और कंपनी के आधार पर 5 से 15 से ₹20000 तक रिपेयर में लग जाते हैं। पर क्या आपको पता है आप खुद भी अपना फोन रिपेयर कर सकते हैं। 'राइट टू रिपेयर' के तहत फोन निर्माताओं के लिए जरूरी है कि वह अपने फोन प्रोडक्ट डीटेल्स ग्राहक के साथ शेयर करें। इन डिटेल्स के आधार पर आप अपना फोन रिपेयर कर सकते हैं या फिर किसी से भी रिपेयर करवा सकते हैं।
'राइट टू रिपेयर' के बाद उन्हें डिटेल्स देना जरूरी हो गया है
पहले कंपनियां वारंटी के नाम पर अपने प्रोडक्ट की डिटेल्स ग्राहकों को देने से बचती थी पर 'राइट टू रिपेयर' के बाद उन्हें डिटेल्स देना जरूरी हो गया है। यह राइट टू रिपेयर स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों के लिए बड़ी मुश्किल पैदा कर सकता है क्योंकि कंपनी के सर्विस सेंटर ऑथेंटिक प्रोडक्ट के नाम पर लोगों से भारी रकम वसूलते हैं। 'राइट टू रिपेयर 'की वजह से कंपनी के लिए दुकानें पूरी तरह से बंद हो सकती है। DIY टेक रिपेयर वेबसाइट iFixit फोन्स की प्रोडक्ट डिटेल्स देखकर उन्हें रिपेयर करती है। Electronics Hub ने iFixit पर रिपेयर किए गए 228 मॉडल्स को देखा। उनके रिपेयर गाइड्स को देखा एनालाइज किया और उसके आधार पर रैंकिंग दी थी ।
Asus के स्मार्टफोन्स को रिपेयर करना सबसे ज्यादा आसान है
कौन कौन-कौन से फोन को रिपेयर करना सबसे आसान है और कौन से फोन को रिपेयर करना मुश्किल है। फोन के रिपेयर वीडियोज और रिपेयर मैन्युअल देखने के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स हब ने पाया कि गूगल पिक्सेल 7 को रिपेयर करना सबसे ज्यादा मुश्किल है। वही रिपेयर करने के लिए सबसे आसान स्मार्टफोन मोटरोला मोटो G7 है इस से 25 मिनट में रिपेयर किया जा सकता है। दूसरे ब्रांड की तुलना में एप्पल के सबसे ज्यादा फोन से ऐसे थे जिन्हें खुद से रिपेयर करना आसान था। वहीं, ओवरऑल बात करें तो Asus के स्मार्टफोन्स को रिपेयर करना सबसे ज्यादा आसान है और सोनी के स्मार्टफोन्स को रिपेयर करना सबसे ज्यादा मुश्किल।
आसानी से रिपेयर होने वाले टॉप 10 फोन
मोटो G7, सैमसंग गैलेक्सी A40, सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा, iPhone 11 प्रो मैक्स, iPhone 13, POCO M3, वन प्लस नॉर्ड 2 5G, iPhone 14, POCO F3, iPhone 12
मुश्किल से रिपेयर होने वाले टॉप 10 फोन
गूगल पिक्सल 7, सैमसंग गैलेक्सी नोट 10, iPhone SE, रेडमी नोट 7, शाओमी Mi 9, वावे P30 प्रो, रेडमी नोट 10 प्रो, गूगल पिक्सल 3a XL, सैमसंग गैलेक्सी A72, सैमसंग गैलेक्सी A53 5G