टीसीएल के शानदार टीवी की हुयी लॉन्चिंग ,साथ में मिलेगा साउंड बार जितने का भी मौका

TCL कंपनी की तरफ से नया स्मार्ट टीवी लांच किया गया है। भारत में से चार अलग-अलग साइज में लांच किया गया है। अगर आप नया टीवी लेने का विचार कर रहे हैं तो इसे खरीद सकते हैं। आपको इसकी खासियत और कीमत के बारे में बताते हैं। इस स्मार्ट टीवी की खासियत की बात करें तो यह स्मार्ट टीवीHDR10+ सपोर्ट के साथ C645 120Hz गेम एक्स लेटर और गूगल टीवी ओएस से लैस है।
टीवी हाई रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। एएमडी फ्रीसिंक तकनीक से भी लैस है। इस टीवी को 65 इंच, 55 इंच, 50 इंच और 43 इंच में उपलब्ध कराया गया है। ऑफलाइन स्टोर्स समेत ऑनलाइन वेबसाइट से इसे खरीद सकते हैं। इस पर आप आसानी से ऑफर प्राप्त कर सकते हैं।टीसीएल 4K QLED TV की खरीद पर फ्री साउंड बार खरीद सकते हैं। रिलायंस डिजिटल और क्रोमा ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10% की छूट का लाभ उठा सकते हैं।
क्या है इसकी कीमत ?
43 इंच के टीवी की कीमत 40,990 रुपये, 65 इंच के टीवी की कीमत 79,990 रुपये, 55 इंच के टीवी की कीमत 56,990 रुपये और 50 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 48,990 रुपये है।