Movie prime

जिओ एयर फाइबर और एयर जिओ फाइबर हुए लॉन्च ,यहां जाने कौनसा रहेगा यूजर्स के लिए फायदेमंद

 

रिलायंस जिओ ने अपना एयर फाइबर लॉन्च कर दिया है। यह फिलहाल देश के 8 शहर में दिल्ली ,मुंबई ,हैदराबाद ,कोलकाता ,अहमदाबाद, बेंगलुरु ,चेन्नई और पुणे में ही  शुरू किया गया है। जियो और फाइबर के प्लान की शुरुआत  599 से शुरू होती है। वहीं दूसरी और एयरटेल ने कुछ  समय पहले ही एयर फाइबर लॉन्च किया था जिसमें एयरटेल ने केवल एक प्लान पेश किया और उसकी प्राइस 7,733  रुपए है। यहां हम आपको जियो और फाइबर एयरटेल फाइबर प्लान की पूरी डिटेल बता रहे हैं जिसको जानकर आप अपनी जरूरत के हिसाब से प्लान खरीद सकते हैं। 

जिओ एयर  फाइबर प्लान 

जियो एयर फाइबर 6 महीने और 12 महीने की अवधि के लिए ले सकते हैं जिसमें कंपनी की ओर से 6 महीने का प्लान लेने पर आपको हजार रुपए इंस्टालेशन चार्ज देना होगा।  वही 12 महीने का प्लान लेने पर आपको कोई इंस्टालेशन चार्ज नहीं देना होगा। एयर फाइबर और एयर फाइबर मैक्स ' नाम के दो प्लान कंपनी ने बाजार में उतरे हैं और फाइबर प्लान में ग्राहक को दो घंटे की स्पीड का प्लान मिलेगा। ;30 एमबीपीएस और 100 एमबीपीएस । 'कंपनी ने शुरुआती 30 mbps  प्लान की कीमत ₹599 रखी है ,वही 100 एमबीबीएस की प्लान की कीमत 899 रखी गई है। दोनों ही प्लांट्स में ग्राहक को 550 से अधिक डिजिटल चैनल और14 एंटरटेनमेंट एप  मिलेंगे और फाइबर प्लान के तहत कंपनी ने 100 एमबीबीएस स्पीड वाला 1199 का प्लान भी पेश किया है जिसमें 550 चैनल में एप्स के साथ नेटफ्लिक्स अमेजॉन और जिओ सिनेमा जैसे प्रीमियम एप्स भी मिलेंगे। 

 एयरटेल एयर  फाइबर का प्लान

 एयरटेल ने फिलहाल एयर  फाइबर प्लान को दिल्ली और मुंबई में लॉन्च किया है। वही कंपनी का दावा है यह एयरटेल एक्सट्रीम और फाइबर वाईफाई राउटर से दो गुना स्पीड देता है। अगर एयरटेल फाइबर के प्राइस की बात करें तो इसमें आपको 6 महीने का प्लान मिलता है।  इसके लिए 7733 रुपए देकर खरीद सकते हैं। जिसमें जीएसटी अलग से होगा। इस प्लान में ढाई हजार रुपए सिक्योरिटी भी डिपॉजिट शामिल है। ऐसे में पहली बार आपको 7,733 देने होंगे और अगले 6 महीने के लिए 4435 रुपए का भुगतान करना होगा।