आई फ़ोन 15 प्रो मेक्स का रिकॉर्ड तोड़ Bezels कार रहा है सबको आकर्षित ,वीडियो वायरल
May 10, 2023, 12:35 IST

फेमस टेक युट्यूबर Unbox Therapy रिसेंटली अपने यूट्यूब चैनल पर iPhone 15 Pro Max के रिप्लिका स्मार्टफोन का वीडियो शेयर किया और इस वीडियो में एप्पल कंपनी के iPhone 14 Pro Max के साथ रेप्लिका का कंपैरिजन किया जिसे आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं।
जैसा की वीडियो में दिखाया गया कि पुराना आईफोन के कंपैरिजन में एप्पल कंपनी के अपकमिंग आईफोन में आपको पतले Bezels देखने के लिए मिलेंगे। इस चीज की पुष्टि फेमस लिकरIce Universe ने की।
Xiaomi कंपनी के शाओमी 30 स्मार्टफोन में 1.81mm एमएम का रिकॉर्ड तोड़ Bezels कंपनी की तरफ से ऑफर किया गया है। लेकिन अभी स्मार्ट एप्पल कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और और उनमें 1.5mm की Bezels मिलेगी।