Movie prime

व्हाट्सअप पर नहीं दिखना है ऑनलाइन 'शो' तो ये सेटिंग में करे ये बदलाव

 

व्हाट्सएप अपने यूजर्स को सिक्योरिटी और प्राइवेसी को ध्यान में रखकर कई फीचर्स ऑफर करता है। ऐसा ही एक है अपने ऑनलाइन स्टेटस को हाइड करने वाला। कई बार ऐसा होता है कि आप व्हाट्सएप में अपने मैसेज चेक करना चाहते हैं लेकिन यह नहीं चाहते कि कोई यह जान पाए कि आप ऑनलाइन आए थे ऐसे में हम यहां आपको ऑनलाइन स्टेटस हटाने का तरीका बताने जा रहे हैं। 

दरअसल जब तक आप एक ऑनलाइन स्टेटस नहीं हटाते  हैं तब तक एप आपको ऑनलाइन शो करता रहता है। ऐसे में जब भी कोई अपने चैट  में आपको कांटेक्ट को ओपन करता है तो उन्हें टॉप में ऑनलाइन स्टेटस शो होता है। लेकिन इसे हटाया जा सकता है लिए हम आपको बताते हैं इसका तरीका। 

ऐसे करे हाइड 

 एंड्रॉयड यूजर्स व्हाट्सएप ओपन करें और मेनू सेटिंग में जाएं। 
प्राइवेसी पर क्लिक करें यहां आपको 'लास्ट सीन' और 'ऑनलाइन' का ऑप्शन दिखाई देगा। 
इस पर क्लिक करें फिर आपको यहां Everyone, My Contacts, M y contacts expect  या  no body  के ऑप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट करें। 
वही आईओएस यूजर्स व्हाट्सएप ओपन करें और फिर सेटिंग्स पर जाएं। 

इसके बाद अकाउंट पर टाइप करें और फिर प्राइवेसी सेलेक्ट करें यहां आपको एंड्रॉयड की तरह की तरह लास्ट सीन और ऑनलाइन ऑप्शन नजर आएंगे। अगर आप नहीं चाहते कि किसी को पता लगे कि आप ऑनलाइन है तो इसके लिए आपको पहले लास्ट सीन में Nobody  सेलेक्ट करना है और फिर ऑनलाइन स्टेटस को से  Same as last seen कर देना है। एक बात जो  आपके यहां भी ये देख ध्यान रखनी है की  अगर आपने अपना लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस हाइड किया तो आप दुसरो के  भी ऑनलाइन स्टेटस को नहीं देख पाएंगे। साथ ही लोग यह भी नहीं देख पाएंगे कि आप चैट कर रहे हैं।