Movie prime

क्या आपको भी इस सर्दी में सस्ते रूम हीटर की तलाश तो ये है सबसे बेस्ट ऑप्शन

 

सर्दी का समय धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है। लोग अब ठंड के कपड़ों को ड्राई क्लीनिंग दे रहे हैं और अब कंबल रजाई को भी धूप दिखा रहे हैं।  वैसे भी रजाई और नए कमरे में इंटर लगाने का मौसम नहीं आया है।  लेकिन तैयारी पहले से नहीं की तो बाद में ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है।   यहां हम बात कर रहे हैं हीटर की जिनकी कीमत डिमांड के साथ-साथ तेजी से बढ़ने लगेगी। इसलिए अभी सही मौका है कि हीटर को खरीद लिया जाए। हम आज कुछ ऐसे हीटर  के बारे में बता रहे हैं जिससे आप ₹2500 से कम दाम पर घर ला सकते हैं। 

Orpat OEH-1220   

 इस रूम हीटर को अमेजॉन से 1175 में घर लाया जा सकता है। यह रूम हीटर 2000 वाट के पावर रेटिंग के साथ आता है और यह एडजेस्टेबल थर्मोस्टेट और दो हिट सेटिंग के साथ आता है। इसमें एक स्पेशल फीचर भी है जिसमें सेफ्टी कट ऑफ का ओवरहीट प्रोटेक्शन मौजूद है। 

Orient Electric Areva 

:रूम हीटर 2000 वाट के पावर रेटिंग के साथ आता है और इसमें दो हिट सेटिंग मिलती है जो की 1000 वॉट 2000 वॉट है। यह हीटर गर्मी में फैन की तरह भी काम कर सकता है। अगर आप ही सर्दी कोई सस्ता हीटर  ऑप्शन तलाश रहे हैं तो यह आपके लिए काफी किफायती रहेगा। 

 Khaitan Orfin 

यह रूम हीटर 2000 वाट की पावर रेटिंग के साथ आता है और इसमें एडजस्ट होने वाले थर्मोस्टेट और दो हीट  सेटिंग मौजूद है जिसमें 1000 वॉट और 2000 वॉट शामिल है।  इस हीटर को ओवरहीट प्रोडक्शन सिस्टम बहुत काम का है जो हीटर के ओवर हिट होने पर इसे ऑफ कर देता है।