अगर घर में आ रहे है मोबाईल में सिग्नल्स कमजोर तो ये ट्रिक्स आएंगे बड़े काम

कॉल ड्राप की समस्या आज भी बनी हुई है। कुछ उपायों के जरिए फोन के नेटवर्क सिगनल्स को बेहतर कर सकते हैं। आइए आज हम आपको कुछ उपायों के बारे में बताते हैं।
सबसे पहले पता करेंगे घर में कमजोर सिग्नस कहां आते हैं । इसके लिए बड़ा तरीका यह है कि अपने फोन को लेकर घर के कोने कोने में जाए वहां नजर रखे फोन कि सिग्नल पर घर के जिन हिस्सों में सिग्नल बार कम दिखे समझ जाएं की घर के इस समय सबसे ज्यादा नेटवर्क सिगनल सुधारने की जरूरत है।
स्मार्ट सिग्नल बूस्टर
मोबाइल सिग्नल को सुधारने के लिए आप मोबाइल स्मार्ट सिगनल बूस्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्मार्ट सिगनल बूस्टर आफ सिगनल्स के पहुंचने से पहले शक्तिशाली बेस्ट प्रोसेसर के जरिए उन्हें साफ करता है उसके बाद सिग्नस आज तक पहुंचता है। स्मार्ट सिगनल बूस्टर का इस्तेमाल करना काफी आसान है। आपको बस इससे पहले अलग करना होता है यह हालांकि एनालॉग सिगनल बूस्टर के मुकाबले थोड़ी महंगे तो होते हैं। इसलिए अगर आपके पूरे घर में कमजोर सिग्नल की समस्या है तब यह बढ़िया विकल्प है।
सेलुलर रिपीटर का इस्तेमाल
अगर आपके घर में सिग्नल्स अच्छे हैं पर आपके घर के किसी कमरे में सिग्नल की समस्या है तो आप के लिए सेल्यूलर रिपीटर ज्यादा अच्छा और सस्ता विकल्प रहेगा। एक अच्छा सेल्यूलर रिपीटर 2500 से ₹6000 के बीच में आसानी से मिल जाएगा। सेलुलर रिपीटर के एंटीना को ऐसी जगह रखें जहां सिग्नल के कम से कम 2 बॉर आते हों। हो सकता है कि आपको इसे इंस्टॉल करने में थोड़ी समस्या हो, इसलिए तकनीकी सहायता की जरूरत पड़ सकती है।
फ्री वाईफाई कॉलिंग फीचर
लेटेस्ट फोन वाईफाई कॉलिंग की सुविधा के साथ रहते हैं जिससे कमजोर नेटवर्क सिगनल की स्थिति में कॉल के समय आपके घर के वाईफाई का इस्तेमाल करके कॉल को करने में किया जा सकता है। यह फीचर भी ₹1 खर्च किए बगैर आपकी समस्या का समाधान कर सकते हैं। बस आपको इसे अपने फोन की सेटिंग में जाकर इनेबल करना होगा।