Movie prime

क्या आपको भी आते है इन अजीब नंबरों से व्हाट्स ऍप पर कॉल ,यहां जाने इस स्कैम के बारे में

 

क्या आपको  +1 (217), +62 या +232 जैसे शुरुआती अंको वाले नंबरों से इंस्टेंट स्टेट मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप पर कॉल आयी है।  इस मामले ने हर जगह कोहराम मचाया हुआ है। आमतौर पर आप जिस से बात करोगी उसके फोन पर इस प्रकार के नंबरों से मिस कॉल जरूर मिल जाएगी। यह नंबर देखने से भारतीय तो नहीं लगते है लेकिन लाजमी यह है कि विदेशी हो सकते हैं। ऐसे में लोगों के मन में डर है कि कहीं कोई स्कैम तो नहीं है। यहां हम आपको विस्तार से बताते हैं कि व्हाट्सएप पर चल रहे इस  मिस्ड कॉल स्कैम  की सच्चाई क्या है। 

हमारी जानकारी में कोई फ्रॉड का मामला तो नहीं आया

फिलहाल हमारी जानकारी में कोई फ्रॉड का मामला तो नहीं आया। फिर भी सही बताया गया कि नॉर्मल मिस्ड कॉल आई। आपको बता दें की  पहले भी व्हाट्सएप पर इस प्रकार की वीडियो कॉल आ चुकी है। इसके सामने कोई नग्न  होकर कॉल करता है और फिर उसकी स्क्रीनशॉट लेकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता है। इसके अलावा व्हाट्सएप चैट में खुद को किसी कंपनी का एचआर बताकर नौकरी की पेशकश करने का दावा करने वाला स्कैम भी  बहुत चर्चा में है। इन दोनों ही मामले में यूजर्स की डाटा की चोरी की जा सकती है । 

व्हाट्सएप पर यह क्या हो रहा है इतना ज्यादा स्पेम

अगर आपको किसी कंपनी की कथित तौर से कोई व्हाट्सएप पर मैसेज आता है तो आप उन्हें किसी भी प्रकार की कोई जानकारी ना दें और किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचना है। आप अनजान नंबर का कोई जवाब नहीं देकर उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं।  अगर आपको इस प्रकार के नंबरों से कॉल आती है तो आप तुरंत व्हाट्सएप पर उसकी रिपोर्ट करें और किसी भी तरह की स्कैम  पर तुरंत साइबर सेल में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। ट्विटर पर भी व्हाट्सएप इस काम को लेकर जंग छिड़ी हुई है। हाल ही में अनअकैडमी के को फाउंडर गौरव मुंजाल ने ट्वीट किया कि , व्हाट्सएप पर यह क्या हो रहा है इतना ज्यादा स्पेम , इतना ज्यादा।