कोहली -गंभीर की लड़ाई में युवराज ने लगाया अलग ही तड़का ,फैन्स के आये ये रिएक्शन

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई लड़ाई के पूर्व दिग्गज इस पर रियेक्ट कर रहे हैं। गावस्कर सहवाग ने जहां दोनों को फटकार लगाई और कहा कि ऐसाकरके आप अपने फैंस के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर युवराज सिंह ने ऐसा ट्वीट किया जो वायरल हो गया। युवराज दोनों की फाइट को मजाकिया अंदाज में लिया और दोनों को अपने गुस्से को शांत करने की सलाह भी दी।
गोती और चीकू कैंपेन 'ठंड रख' केम्पेन के लिए गोती और चीकू को साइन करना चाहिए
युवी ने ट्वीट और लिखा मुझे लगता है कि स्प्राइट को कैंपेन 'ठंड रख' केम्पेन के लिए गोती और चीकू को साइन करना चाहिए। क्या कहते हो दोस्तों। युवी ने अपने ट्वीट में कोहली और गंभीर को भी टैग किया है। युवी के इस ट्वीट पर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं। दरअसल युवी अपने ट्वीट में के जरिए दोनों की लड़ाई को एक तरह से गंभीरता से ना लेने को सलाह दी है ।
I think #Sprite should sign #Gauti and #Cheeku for their campaign #ThandRakh 🤪🥶 what say guys? 😎 @GautamGambhir @imVkohli @Sprite
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) May 4, 2023
I think #Sprite should sign #Gauti and #Cheeku for their campaign #ThandRakh 🤪🥶 what say guys? 😎 @GautamGambhir @imVkohli @Sprite
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) May 4, 2023
बता दे की 2011 विश्वकप के दौरान गंभीर , कोहली और यूवी एक साथ भारतीय टीम का हिस्सा थे। यही नहीं है एक बार गंभीर ने अपना जीता हुआ प्लेयर ऑफ द का मैच का अवार्ड कोहली को दे दिया था। लेकिन इसके बाद आईपीएल में जब दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ खेलने लगे तब से दोनों एक दूसरे से पंगा लेते देखे गए।