WPL 2023: आरसीबी की तीसरी हार के बाद स्मृति मंदना हो रही है ट्विटर पर ट्रेंड ,यहां जाने क्यों

डब्ल्यूपीएल 2023 में आरसीबी को मिली लगातार तीसरी हार के बाद सोशल मीडिया में उबाल आ गया। आरसीबी की सलामी बल्लेबाज सोफीडेवाइन अकेले किला लड़ाने की कोशिश करते हुए 45 गेंद में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। लेकिन उन्हें दूसरे छोर का सहयोग नहीं मिला आखिर यह आखिर में हीथर नाइट ने 11 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाकर उम्मीद जताई।
आखिरी ओवर में टीम को 33 और आखिरी ओवर में 34 रन चाहिए थे
लेकिन आखिरी ओवर में टीम को 33 और आखिरी ओवर में 34 रन चाहिए थे जो लगभग बनाना संभव था लगातार तीन हार के बाद ट्विटर पर आरसीबी के कप्तान स्मृति मंधाना ट्रेंड करने लगी। कप्तान के तौर पर WPL के पहले सीन सीजन का आगाज बिल्कुल भी स्मृति के लिए सही साबित होता हुआ नहीं दिख रहा है।
Feel bad for queen Smriti Mandhana
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) March 8, 2023
She deserves a better team and that better team is Mumbai Indians. pic.twitter.com/g9UlkFvoF4
Feel bad for queen Smriti Mandhana
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) March 8, 2023
She deserves a better team and that better team is Mumbai Indians. pic.twitter.com/g9UlkFvoF4
इंटरनेट यूजर ने लिखा ,मुझे क्वीन स्मृति के लिए बुरा लग रहा है वह इससे अच्छी टीम की योग्य है और वह मुंबई इंडियंस। वही एक यूजर ने लिखा ,मैंने आज तक इस व्यक्ति की स्मृति की इतनी उदास तस्वीर नहीं देखी वह हर परिस्थितियों में हंसती रही है लेकिन अब मुस्कुराना भूल गई है। यूजर ने लिखा मैं चिंतित स्मृति मंधाना कहीं इस डब्लू पी एल सीजन के बाद रिटायरमेंट ना लेले।