Movie prime

आईपीएल 2023 के बाद इस जगह पर होने रहा है वर्ल्डकप ,शेड्यूल देख आप भी रह जायेंगे हैरान

 

वर्तमान समय में लोग आईपीएल के पीछे पागल है लेकिन सभी दर्शक यह भूल  रहे हैं यह साल दिवसीय विश्वकप कासाल है।  अक्टूबर के महीने भारतीय सरजमीं पर विश्व कप खेला जाना है। यह पहला मुकाबला फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होगा।  भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा। 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने क्वालीफायर मुकाबलों का शेड्यूल जारी कर दिया

इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने क्वालीफायर मुकाबलों का शेड्यूल जारी कर दिया। आपको बता दे  विश्व कप में 10 टीमें खेलती है। वही आईसीसी द्वारा जारी रैंकिंग के अनुसार आठ टीमें तो क्वालिफाइंग कर जिन्हे 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप A में जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज, नीदरलैंड, नेपाल और यूनाइटेड स्टेट की टीमों को जगह दिया गया है. तो वहीं ग्रुप B में श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और यूनाइटेड अरब अमीरात की टीमें शामिल की गई हैं। 

फाइनल मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा


 क्वालीफायर का पहला मुकाबला 18 जून से खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं क्वालीफायर में सबसे पहले 13 से 15 जून तक सभी 10 टीमों को अभ्यास मैच खेलने का भी प्रबंध करना है। आपको बता दें की  पहला मैच जिंबाब्वे और नेपाल के बीच खेला जाएगा। नेपाल की टीम ने हाल ही में कुछ शानदार प्रदर्शन किया। खबर यह भी है कि नेपाल की टीम पहली बार विश्व कप से पहले होने वाले एशिया कप में भी भाग लेगी। आईसीसी द्वारा विश्व कप क्वालीफायर के लिए एक रैंकिंग जारी किया जाता है।  इसमें से जो टीमें टाॅप 8 में आती हैं उन्हें सीधे तौर पर विश्व कप में खेलने को मिलता है। 

इस बार सीधे तौर पर भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान क्वालिफाई कर चुकी हैं।