Movie prime

World Cup 2023: राशिद खान हुए दिल्ली वालो के प्यार को देख इमोशनल ,बोले दिल्ली सच में.....

 

जारी वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार को  जो हुआ  क्रिकेट जगत को हैरान करके रख दिया किसी ने भी नहीं सोचा था कि वर्तमान चैंपियन इंग्लैंड वैश्विक नक्शे पर  अपने पैर पसार रहे  अफगानिस्तान से 69 रन  से हार का मुंह देखना पड़ेगा। लेकिन अब यह एक तथ्य है और इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर हमेशा इंग्लैंड को शर्मसार कर देगा। 

अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया और दिल्ली वासियो ने अफगानिस्तान को चिल्ला चिल्लाकर ऐसा समर्थन किया  

 यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया और दिल्ली वासियो ने अफगानिस्तान को चिल्ला चिल्लाकर ऐसा समर्थन किया  की अफगानी खिलाड़ी भी  भावुक  हो  गए। मैच के बाद स्टार लेग स्पिनर राशिद खान X पर पोस्ट करते हुए दिल्ली वासियों की जमकर तारीफ की ,साथ ही राशिद ने  स्टेडियम में जमा और विश्व में तमाम समर्थको  से मिले समर्थन का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा ,दिल्ली सच में दिल वालों की है। स्टेडियम में बड़ी संख्या में जमा हुए फैंस का हमेशा समर्थन करने और पूरे मैच में हौसला अफजाई करने के लिए बहुत बड़ा धन्यवाद। साथ ही समूचे विश्व में पहले उन समर्थकों को भी मिले प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया। 

 


 



 मैच में राशिद ने अपनी टीम की जीत में भूमिका निभाई। राशिद ने 9.3 ओवर में एक मेडन  रखते हुए से 30 रन देखकर तीन विकेट लिए साथ ही  उन्होंने बल्ले से भी हाथ दिखाते हुए 22 गेंद पर तीन चौकों से 13 रन बनाए।  इसमें दो राय नहीं है कि रशीद अपने आलराउंडर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच की प्रबल दावेदार थे  लेकिन मुजीबुर रहमान ने इसमें बाजी  मार  ली।  बहरहाल बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले राशिद  दिल्ली वालों से मिले प्यार को नहीं भूले, तो फैंस ने भी उनके कमेंट पर प्रतिक्रिया दी है. आप इसके हकदार हैं।