Movie prime

क्या पाकिस्तान से छीन जायेगा एशिया कप ,ये देश है सबसे बड़ा प्रबल दावेदार

 

एशियाई क्रिकेट परिषद ने एशिया कप का पाकिस्तान से बाहर कराने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराए जाने का प्रस्ताव दिया था जिससे सदस्य देशों ने खारिज कर दिया। पाकिस्तान में 2 से 17 सितंबर के बीच एशिया कप होना था वो अब   श्रीलंका में हो सकता है। 

अपनी बिगड़ी हुई स्थिति को संवारने के लिए उसे एशिया कप से ही उम्मीद है

अभी श्रीलंका मेजबानी का सबसे प्रबल दावेदार है।  हालांकि  ACC की ओर से एशिया कप को पाकिस्तान के बाहर कराने की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। आईसीसी के कैलेंडर में 2023 में होने वाले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है।  बीसीसीआई ने कैलेंडर जारी होते ही  साफ कर दिया था कि भारतीय टीम खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई ने एशिया कप किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराने को कहा था लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नहीं माना है क्योंकि आप अपनी बिगड़ी हुई स्थिति को संवारने के लिए उसे एशिया कप से ही उम्मीद है। 

क्या पाकिस्तान से छीन जायेगा एशिया कप ,ये देश है सबसे प्रबल दावेदार 
 

हालांकि पाकिस्तान ने टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर करने का प्रस्ताव भी दिया था। इसके मुताबिक भारत की मैच बाहर करा दिए जाएंगे टुर्नाम्नेट के बाकी  के मैच पाकिस्तान में होंगे भारत अगर फाइनल में पहुंचता है तो भी फाइनल भी पाकिस्तान के बाहर होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वर्ल्ड कप में नहीं खेलने की धमकी भी देता रहा है। दरअसल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर में भारत में होना है। पीसीबी  धमकी देता रहा है कि अगर भारत एशिया कप खेलने नहीं आता है तो भारत में खेलने नहीं जाएग।  वहीं पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में अपने मैच बाहर कराने का अनुरोध आईसीसी किया है। वहीं श्रीलंका हमेशा बीसीसीआई के साथ रहा। आईसीसी पाकिस्तान को भारत के बाहर अपने मैच खेलने के लिए सहमति दिखाई नहीं पड़ रहा है। अब इसकी सब की नजर इस बात पर टिकी है कि पीसीबी क्या फैसला लेता है।