गिल या ईशान कौन होगा टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ ओपनर

वर्ल्ड कप 2023 के लिए महा मुकाबले के लिए मैदान सज चूका है। करोड़ क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म हो जाएगा । विश्व कप का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबले में भारत की टक्कर पाकिस्तान से होगी। लाखों लोग स्टेडियम में करोड़ों लोग टीवी के इस मैच के रोमांच का गवाह बनेंगे।पिछले रिकॉर्ड टीम इंडिया की बादशाहत को बुलंद कर रहा है। लेकिन क्रिकेट केखेल में पारी कभी भी पलट सकती है इसलिए कौन सी टीम जीतेगी यह कहना मुश्किल है। टीम इंडिया के लिए अच्छी बात है कि उसके स्टार ओपनर शुभमन गिल डेंगू से उभर चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ गिल का खेलना करीब करीब तय है।
खुद कप्तान रोहित शर्मा ने भी मैच कॉन्फ्रेंस में यह बात कही
खुद कप्तान रोहित शर्मा ने भी मैच कॉन्फ्रेंस में यह बात कही। रोहित शर्मा से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल के खेलने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गिल के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का 99 फीसदी चांस है यानी रोहित इस मैच में अपने पुराने जोड़ीदार के साथ उतरेंगे। ऐसे में ईशान किशन को इस मैच से बाहर बैठना पड़ सकता है। गिल ने मैच से पहले 2 दिन बैटिंग के साथ-साथ फील्डिंग का अभ्यास किया यानी गिल इस माह मुकाबले के लिए तैयार है। अब देखना होगा जो टीम मैनेजमेंट होने लेकर क्या फैसला लेता है।
टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर करीब करीब फिक्स है
इसके अलावा टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर करीब करीब फिक्स है। तीसरे नंबर पर विराट कोहली खेलेंगे ,चौथे पर श्रेयस अय्यर और पांचवें नंबर पर विकेटकीपर केएल राहुल इसके बाद हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा। गिल का अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में काफी अच्छा रिकॉर्ड है। इस वेन्यू पर वो 93 रन कि वह सबसे रन बनाते हैं। वह इस मैदान पर T20 और टेस्ट दोनों सेंचुरी जमा चुके है इस साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की सूची में पहले स्थान पर है। वह 20 वनडे में 1200 से अधिक रन ठोक चुके हैं। उन्होंने 5 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं। बड़ा सवाल ये है कि नंबर-8 पर कौन खेलेगा क्या शार्दुल अपनी जगह बचा पाएंगे या आर अश्विन खेलेंगे।