Movie prime

जब सस्ते अफगानी खिलाड़ी ने उड़ा दी मुंबई इंडियंस के महंगे खिलाड़ियों की नींद ,यहां देखे 'नूर' को चमकाने वाले वीडियो

 

आईपीएल की यह खासियत ये है की इसमें  बड़े-बड़े सितारों को सस्ते खिलाड़ियों के सामने पंगु बना देता  है। केकेआर के युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा बखूबी इस बात को साबित कर रहे हैं तो मंगलवार को अफगानी  लेगस्पिनर नूर अहमद ने मुंबई इंडियंस के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी। जब भी टाइटंस को मुंबई के जहाज पर प्रहार की जरूरत पड़ी तब नूर मोहम्मद  ने कप्तान हार्दिक पांड्या को विकेट लेकर दिया। 

नूर ने  सिर्फ दो ही अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं

नूर ने कोटे के चार ओवरों में रन भले ही 37 दिए हों, लेकिन उन्होंने विकेट एक से बढ़कर एक इन-फॉर्म बल्लेबाजों के लिए। पिछले साल  कॅरियर का आगाज करने के बाद से नूर ने  सिर्फ दो ही अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं एक T20 और एक वनडे  लेकिन अपने आगाज भी उन्होंने दिखा दिया कि नूर का भविष्य  उज्जवल है। 


नूर को 17 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय कैरियर शुरू करने का मौका मिला

नूर को 17 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय कैरियर शुरू करने का मौका मिला तो इसी वजह उनका चार प्रथम श्रेणी मैचों में 21 विकेट चटकाना रहा मतलब करीब-करीब हर पारी में 3 विकेट से कुछ कम।  नूर अहमद  ने आईपीएल में पहला ही साल है। लेकिन  18 साल  के इस लेफ्टी स्पिनर ने अपनी प्रतिष्ठा स्थापित कर ली है।  और टूर्नामेंट खत्म होते-होते वह अपने प्राइस में और इजाफा करेंगे।  टाइटंस ने हुई नीलामी में लेफ्टी स्पिनर को तीस लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन अब यह सस्ता अफगानी सितारा बल्लेबाजों  पर बहुत भारी पड़ रहा है।