जब सस्ते अफगानी खिलाड़ी ने उड़ा दी मुंबई इंडियंस के महंगे खिलाड़ियों की नींद ,यहां देखे 'नूर' को चमकाने वाले वीडियो

आईपीएल की यह खासियत ये है की इसमें बड़े-बड़े सितारों को सस्ते खिलाड़ियों के सामने पंगु बना देता है। केकेआर के युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा बखूबी इस बात को साबित कर रहे हैं तो मंगलवार को अफगानी लेगस्पिनर नूर अहमद ने मुंबई इंडियंस के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी। जब भी टाइटंस को मुंबई के जहाज पर प्रहार की जरूरत पड़ी तब नूर मोहम्मद ने कप्तान हार्दिक पांड्या को विकेट लेकर दिया।
नूर ने सिर्फ दो ही अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं
नूर ने कोटे के चार ओवरों में रन भले ही 37 दिए हों, लेकिन उन्होंने विकेट एक से बढ़कर एक इन-फॉर्म बल्लेबाजों के लिए। पिछले साल कॅरियर का आगाज करने के बाद से नूर ने सिर्फ दो ही अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं एक T20 और एक वनडे लेकिन अपने आगाज भी उन्होंने दिखा दिया कि नूर का भविष्य उज्जवल है।
W.O.W 😲
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2023
Noor Ahmad takes a superb catch off his own bowling 🙌🏻
Suryakumar Yadav departs for 23. #TATAIPL | #GTvMI pic.twitter.com/FNyLMmn4lP
नूर को 17 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय कैरियर शुरू करने का मौका मिला
नूर को 17 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय कैरियर शुरू करने का मौका मिला तो इसी वजह उनका चार प्रथम श्रेणी मैचों में 21 विकेट चटकाना रहा मतलब करीब-करीब हर पारी में 3 विकेट से कुछ कम। नूर अहमद ने आईपीएल में पहला ही साल है। लेकिन 18 साल के इस लेफ्टी स्पिनर ने अपनी प्रतिष्ठा स्थापित कर ली है। और टूर्नामेंट खत्म होते-होते वह अपने प्राइस में और इजाफा करेंगे। टाइटंस ने हुई नीलामी में लेफ्टी स्पिनर को तीस लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन अब यह सस्ता अफगानी सितारा बल्लेबाजों पर बहुत भारी पड़ रहा है।