जब नूर अहमद ने सूर्या कुमार लौटा दिया पॅवेलिया ,रोहित शर्मा मिसफील्डिंग से भड़के इस खिलाड़ी पर , गुजरात-मुंबई मैच के मोमेंट्स

आईपीएल में मंगलवार को गुजरात सुपर जायंट्सऔर मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद की नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला गया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 207 रन बनाए जवाब में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज 20 ओवर में 9 विकेट पर 152 रन ही बना सकी।
कप्तान रोहित शर्मा ,पीयूष चावला पर गुस्सा हो गए। वही नूर अहमद के कैच ने मैच पलट दिया। मैच के बेस्ट मोमेंट्स के बारे में हम आपको बताते हैं।
नूर अहमद ने लिया डाइविंग कैच
मुंबई की पारी में गुजरात के बाॅलर नूर अहमद ने तेजी से लपक कर कैच लिया। 13 वे ओवर की आखिरी बॉल पर सूर्यकुमार बल्लेबाजी कर रहे थे। नूर के सामने की ओर से खेलने की कोशिश की। लेकिन नूर ने आगे आकर कैच पकड़ लिया।
ईशान के बल्ले से निकला सीजन का 100 वां चौका
मुंबई के बैटर ईशान के बल्ले से से इस सीजन का 100 वां चौका निकला। पांचवे ओवर की तीसरी बॉल पर शमी की बॉल पर ईशान ने मिड विकेट पर शॉट खेल कर यह चौका जड़ा।
चावला पर गुस्सा हुए रोहित
17 वे ओवर में चावला ने मिसफील्ड कर दीओवर में मेरेडिथ ने एक यॉर्कर डिलीवरी पर बल्लेबाजी कर रहे मनोहर ने थर्ड मैन पर शॉट खेला। लेकिन बॉल उनके दोनों पांव के नीचे से निकल गई और चौका हो गया इस पर कप्तान रोहित शर्मा गुस्से हो गए और चावला को कुछ बोलते हुए निराश नजर आए।