जब आखिरी गेंद पर न्यजीलैंड ने जीता सांस रोकने वाला ये मुकाबला ,वीडियो देख हर कोई हैरान

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है इसका एक और ताजा उदाहरण श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिला । टेस्ट मैच के आखिरी दिन आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड को जीत मिली। बता दें की टेस्ट मैच के आखिरी दिन आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड को जीत के लिए 1 रन चाहिए था।
असिता फर्नांडो की शार्ट गेंद पर केन विलियम्स ने पुल शॉट मारने की कोशिश की
केन विलियमसन स्ट्राइक पर थे और सामने गेंदबाज असिता फर्नांडो मौजूद थे असिता फर्नांडो की शार्ट गेंद पर केन विलियम्स ने पुल शॉट मारने की कोशिश की जिसे वह अच्छी तरह से नहीं मार पाए और गेंद विकेटकीपर के पास चली गई। ऐसे में विलियम्स दौड़ कर भागने लगे वही विकेटकीपर ने नॉन स्ट्राइक पर थ्रो फेंका विकेटकीपर द्वारा की गई थ्रो सीधे स्टम्प पर लगी लेकिन भाग्य न्यूजीलैंड के साथ था।
The winning moment of New Zealand.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 13, 2023
What a finish, Test cricket, you beauty. pic.twitter.com/M82BU8nxW0
The winning moment of New Zealand.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 13, 2023
What a finish, Test cricket, you beauty. pic.twitter.com/M82BU8nxW0
एक पल के लिए लगा वो आउट हो गए हैं और श्रीलंकाई खिलाड़ियों की सांसें थम गई थी ऐसे में फैसला थर्ड अम्पायर के पास गया लेकिन टीवी देखने के बाद स्पष्ट हो गया कि विलियम्स रन आउट होने से बच गए और न्यूजीलैंड 2 विकेट से जीतने में सफल हो गया । आज न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही श्रीलंका का सफल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचनेकी रेस खत्म हो गई। ऐसे में भारतीय टीम WTC के फाइनल में पहुंच गई भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में मुकाबला 7 जून को को द ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा।