Movie prime

जब धोनी की रणनीति पड़ गयी इस नए सिकंदर के शातिर दिमाग के आगे फीकी

 

प्रभ्सिमरन सिंह और लियोन लिविंगस्टोन के आक्रामक पारियों के दम पर पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले में रविवार को यहां चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से शिकस्त दी। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 200 रन बनाए लेकिन पंजाब ने आखिरी  ओवर  तक चले मुकाबले में 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पंजाब की नौ मैचों में यह पांचवीं जीत है जबकि चेन्नई के लिए इतने ही मैचों में यह चौथी हार है । 

आई पी एल 2023 में एक बार फिर आखिरी ओवर में  मैच का परिणाम निकला। इसके बाद धोनी की रणनीति पर क्रिकेट के नए 'सिकंदर 'ने पानी फेर दिया। दरअसल आखरी ओवर  पंजाब किंग्स को 9 रनों की दरकार की थी क्रीज पर सिकंदर रजा और शाहरुख खान मौजूद थे। पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे।  ऐसे में सीएसके  के कप्तान ने अपने सबसे चेहरे के चहेते गेंदबाज मैथीशा पथिराना को गेंदबाजी के लिए बुलाया। 

दरअसल पथिराना  दिग्गज पूर्व गेंदबाज मलिंगा की तरह  यॉर्कर मारने में माहिर है। ऐसे में धोनी ने पथिराना को गेंद थमा दी 


जो जीता वही 'सिकंदर', ऐसा था आखिरी 6 गेंद का रोमांच

मथीशा पथिराना की पहली गेंद पर रजा 1 रन ही बना सके। 

दूसरी गेंद पर शाहरुख को लेग बाय पर एक रन मिला, अब स्ट्राइक एक बार फिर रजा के पास थी। 
तीसरी गेंद पथिराना ने शानदार स्लो बाउंसर फेंकी जिसपर सिकंदर रन नहीं बना सके. अब 3 गेंद पर पंजाब को 7 रन चाहिए थे. मैच का रोमांच अपने चरम पर था। धोनी पहले के माफिक फील्डिंग को सजा रहे थे।  अपनी रणनीति को सफल करने के लिए दाँव पेंच लगा रहे थे। 
 


चौथी गेंद पर जो पथिराना ने ऑफ साइड पर फुल लेंथ पर फेंकी, जिसपर रजा ने डीप मिड विकेट की ओर शॉट खेलकर 2 रन ले लिया। 

आखिरी 3 गेंद पर जीता पंजाब किंग्स। 

  गेंदबाज पथि राणा की आखिरी गेंद पर जाने बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर शॉट खेलकर तेजी से 2 रन ले लिए। हैरानी की बात यह थी लेग साइड पर जहाँ रजा ने  शॉट खेला वहां पहले से कोई फील्डर तैनात  नहीं था ऐसे में रजा  ने अपने दिमाग से काम लिया और बैकफुट पर जाकर  बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर शॉट खेला  जहाँ  शाहरुख को राजा के पास दौड़कर 3 रन लेने का मौका था इस तरह पंजाब किंग्स ने आखिरी गेंद पर 3 रन बनाकर मैच जीत लिया इस मैच में रजा  सिकंदर बने और टीम को जीत दिला दी।