Movie prime

जब धोनी ने दीपक चाहर को दिखाया थप्पड़ ,ललित यादव के कैच देख अपमायर भी हुआ हैरान ,यहां देखे चेन्नई दिल्ली मैच के बेस्ट मोमेंट्स

 

 फेन्स में कैप्टन कूल के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने साथी खिलाड़ियों के साथ फ्रेंडली रहते है हैं कभी कभार  अपने साथी खिलाड़ियों के साथ  मस्ती मजाक मस्ती करते भी  नजर आते हैं।  बुधवार रात  में मुकाबले के टॉस से पहले फनी मूड में नजर आई सीएसके  ओर DC मैच से पहले भी दीपक चाहर को मजाकिया लहजे में थप्पड़ मारते हुए नजर आए। 

हालांकि दीपक अपने कप्तान के मजाक को पहले ही भांप चुके थे  और हंसकर डरने की एक्टिंग करने लगे। सीएसके ने इस मुकाबले को 27 रन से जीता था। इस मुकाबले के दौरान कुछ ऐसे ही रोमांचक लम्हे  देखने को मिले जिन्हें देख फेन्स  खुश हो गए। इस स्टोरी में हम आपको मैच के कुछ ऐसे मोमेंट्स के बारे मेंबताते है।। 


धोनी ने मारा  चाहर को थप्पड़ मार कर डराया 

धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने अपनी टीम के खिलाड़ी दीपक चाहर को डरा दिया। दरअसल धोनी मैच  से पहले  टॉस  बाद वापस जा रहे थे तो वही  दीपक चाहर ड्वेन ब्रावो के साथ खड़े थे।  धोनी ने वहां जाकर को थप्पड़ मारने की एक्टिंग की जिससे चाहर डर  गए। 

ललित यादव ने पकड़ा डाइविंग कैच 

 दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ललित यादव ने शानदार कैच पकड़ा ।  12 वे ओवर में ललित यादव गेंदबाजी कर रहे थे आंजिक्य  राहणे स्ट्राइक प्रति ओवर की पहली बॉल पर रहाणे ने स्ट्रेट शॉट खेला। ललित यादव ने बिना समय गवाएं दांयी और ड्राइव लगाई और शानदार कैच लपक लिया ललित यादव को देख अंपायर भी दंग रह गए । 

खलील के ओवर  में धोनी ने जमाई तीन बाउंड्री ।

मैच का 19वां ओवर खलील कर रहे थे। उनके ओवर में चेन्नई के कप्तान धोनी ने 3 बॉउंड्री लगा दी। इसमें 2 छक्के और 1 चौका शामिल था। इस ओवर में धोनी ने कुल 19 रन बनाए, 1 रन वाइड से और 1 रन बाय का आया।