Movie prime

वर्ल्डकप में फाइनल में भारत की हार पर वसीम अकरम का बयान ,बोले दोनों टीमों को बराबर मौका नहीं मिला

 

वर्ल्डकप फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। छठी बार ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व विजेता बनी। भारत की हार फेन्स को हैरान कर दिया। फाइनल से पहले सभी ने भारत को विश्व विजेता मान लिया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया फील्डर  और गेंदबाज ने कमाल का परफॉमेंस किया। इसके अलावा बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड और लाबुशेन ने पिच पर जमकर बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को खिताब दिलाने का काम किया। ट्रेविस हेड  को उनकी  शानदार पारी  के लिए प्लेयर ऑफ द मैच की ख़िताब से नवाजा गया। 

आपको बता दें कि भारत के  हार ने फैंस को ही नहीं बल्कि पूर्व अध्यक्ष को भी हैरान कर दिया। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम  ने फाइनल में भारत को मिली हार के बाद तो उसको लेकर अपनी राय दी और माना कि भारत के लिए टॉस हारना  उनके लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा। वसीम ने   यह भी कहा कि फाइनल जैसे मैचों  में टॉस अहम् हो जाना बड़े मैचों के लिए अच्छा नहीं है। एस्पोर्ट्स के बात करते हुए वसीम ने कहा कि दोनों टीमों ने मेहनत करके फाइनल तक का सफर तय किया था। ऐसे में दोनों टीमों को बराबरी का मौका मैच में मिलना चाहिए। टॉस पर गेम का फैसला नहीं होना चाहिए। मुझे पता है कि डे नाइट मैच होने से स्टेडियम में ज्यादा फेन्स आएंगे। टीवी टेवीकास्ट को ज्यादा फायदा होगा। लोग टीवी  पर ज्यादा से ज्यादा लोग मैच देखेंगे। व्यूवरशिप मिलेगी। लेकिन इतना खेलने के बाद टॉस  अहम्औ हो जाये  तो  फिर दोनों टीमों के लिए नुकसान है। इतना  मेहनत करने के बाद आप फाइनल तक पहुंचे हो आपको बराबरी का मौका मिलना चाहिए। 

 इसके अलावा वसीम यह भी  कहा की यदि ओस का मसला  है तो आपको डे  मैच  करना चाहिए।  स्टेडियम को कवर करने के बारे में सोचना चाहिए। कुछ तो करना होगा यदि आप दोनों टीमों को बराबरी का मौका देना चाहते हो। वही अकरम ने कहा कि सेमीफाइनल अच्छा है कि आप प्लेऑफ को करने के बारे में सोचिए।  क्योंकि यदि एक दिन बड़ा होता है तो बेस्ट टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है की प्लेऑफ को करना चाहिए इसके साथ ही वसीम ने कहा कि देखिए हमारे यहां टॉस ज्यादा अहम्  नहीं होता है। लेकिन रात में ओस का मसला  जरूर होता है इसलिए मैं कह रहा था कि बड़े मैच हो तो डे मैच  होना चाहिए। आप  देखिए फाइनल के बाद में करने वाली टीम के लिए बेटिंग आसान  हो गई। रात में विकेट अच्छा हो गया इसलिए मैं कह रहा था कि दोनों टीमों को बराबर का मौका मिलना चाहिए।