Movie prime

Video :जब WPL में डीआरएस में दिखा ऐसा नाटक ,यहां देखे वायरल वीडियो

 

  WPL में मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। मुंबई ने अब तक इस लीग में कोई भी मैच नहीं गंवाया। यूपी ने भी इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 159  रन बनाए इसी बीच मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी के चौथे और में डीआरएस को लेकर एक बड़ा  ब्लंडर  देखने को मिला। 

यूपी वारियर्स ने एलबीडब्ल्यू की अपील कर दी

जब चौथे ओवर की पांचवी गेंद में सोफी एक्लेस्टन   ने फुल लेंथ गेंद फेंकी और मैथ्यूज ने 1 गेंद में डिफेन्स  किया लेकिन यूपी वारियर्स ने एलबीडब्ल्यू की अपील कर दी।  अंपायर ने अपील को नकार दिया  रिव्यू में दिखा कि गेंद मैथ्यूज़ के बल्ले के बीचों बीच लगी है।  इसके बाद एलपीडब्ल्यू चेक किया गया तो हैरानी हुई तब हुई जब मैथ्यूज को आउट दे दिया गया। लेकिन हेली फिर भी मैदान पर खड़ी रही। 


 दोबारा से डीआर  लिया गया तो पता चला कि किसी दूसरी का drs का रिव्यू  दिखाया जा रहा है।  अम्पायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और  उसको नॉट आउट दिया गया। इसके पहले रैली रन आउट होने से बची। क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार नहीं हुआ है जबकिडीआरएस के फैसले को बदलने के लिए थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर को रेफर किया फैसला और फिर ग्राउंड अंपायर ने फिर से DRS लिया।