Movie prime

Video:जब सीएम पहुंचे यात्रियों के बीच बस में ,देखकर लोगो का आया ये रिएक्शन

 

हरियाणा रोडवेज की करनाल चंडीगढ़ बस में आज सफर कर  रहे यात्री  उस  समय हैरत में पड़ गए जब अचानक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी बस पर चढ़ गए।  खट्टर ने  अन्य यात्रियों के साथ अंबाला छावनी तक की यात्रा की। उन्होंने यात्रियों से बातचीत की और अपने अनुभव शेयर किये।  मनोहर लाल खट्टर ने बस कंडक्टर से बातचीत की। 

 कंडक्ट ने उन्हें ई-टिकटिंग  सिस्टम के बारे में समझाया। सीएम खट्टर ने X  पर अपनी बस यात्रा का वीडियो शेयर किया , उन्होंने लिखा ,आज करनाल से चंडीगढ़ आते हुए के एक यादगार और  अदुभुत सफर  का अनुभव हुआ। जनता का सेवक होने के नाते उनके जीवन के सफर को भी और यात्रा को सुख दुख भी जानने की कोशिश की। मुख्यमंत्री ने लिखा , मुख्यमंत्री ने लिखा- ''म्हारे प्रदेश की शान... हरियाणा रोडवेज के साथ यह अनुभव शानदार रहा। सफर में एक पंजाब के यात्री का  सुझाव और हमारी सरकार की काम की प्रशंसा तथा एक बहन द्वारा प्रशन्नता से  अपने जीवन यात्री से कार्रवाई हुई राम नाम ने मुझे  आनंदित और भाव विभोर  कर दिया। 


उन्होंने लिखा यह सफर  हमेशा मुझे प्रदेश के सफर को बेहतर और उन्नति की ओर ले जाने के लिए प्रेरित करता रहेगा।  सबने राम राम सै.'' 

बस में सवारी यात्री मुख्यमंत्री  से  मिलकर बहुत खुश हुए उन्होंने अपने मोबाइल फोन के कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड की और तस्वीरें खींची। एमएल  खट्टर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में , यात्रियों में शामिल एक महिला उनसे अपने पति से फोन पर बात करने का अनुभव करती हुयी  दिखाई दे रही  है।  खटटर  इस पर सहर्ष  सहमति दे दी।  जब  महिला ने कहा कि ,वह अपने पति को उनके नाम से नहीं बुलाती तो उन्होंने फोन पर चुटकी लेते हुए कहा आपकी पत्नी आपका नाम नहीं लेना चाहती।