Movie prime

Video :नावेन उल हक का आफरीदी के साथ लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल ,देखकर लोग कर रहे है ये कमेंट

 

जब कोई घटना घटित होती तो उससे जुड़ा इतिहास के पन्ने पलटने पर लगता है। यह सोमवार को आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले में घटित हुयी  दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जहाँ  मैच रेफरी ने विराट कोहली और गौतम गंभीर की फीस फी का 100 फ़ीसदी जुर्माना लगाया है और अफगानी पर नवीन उल हक को अपनी 50 फ़ीसदी मैच फीस गंवानी पड़ी।  हालांकि एक वर्ग का मानना है कि लखनऊ का प्लेयर सस्ते में छूट गया क्योंकि जिस तरह कि उनकी विजुअल सामने आए हैं उसे देखते हुए उससे भी ज्यादा सजा मिलनी चाहिए थी।  वैसे नावेद के विजुअल सामने आए तो उनसे जुड़े इस तरह की पुरानी बातें भी सामने आ गई है। 

नावेद उल हक  के साथ घटित घटना कोई पहली घटना नहीं है

 करीब 2 साल पहले की बात है जब नावेल हाथ मिलाने की रसम के दौरान पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के साथ आक्रामक हो गए थे। और अब आईपीएल की घटना के सामने आने के बाद न केवल आफरीदी, बल्कि थिसारा परेरा के साथ हुई एक घटना के चर्चे भी जोर-शोर से सोशल मीडिया पर हो रहे हैं। बताते हैं कि नावेन उल हक के साथ घटित घटना कोई पहली घटना नहीं है। लंका प्रीमियम लीग में नावेद  पाकिस्तान लेफ्टि पेसर मोहम्मद आमिर के साथ उलझ गए थे  इसी दौरान आमिर को गाली देते हुए पाया गया और तब नजारा बहुत हीभद्दा हो गया।  बाद में मैच खत्म होने के बाद जब ठीक सोमवार के मुकाबले की तरह दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिलाने की रस्म अदायगी कर रहे थे तोअफरीदी ने नावेद से कुछ कहा लेकिन इस पर अफगानी पूर्व कप्तान से उलझ गया। 


 


मैच खेलने और किसी भी तरह की गाली -गलोज में शामिल ना हो

मैच के बाद आफरीदी ने दिन ट्विटर पर लिखा , युवा खिलाड़ियों को मेरी एक सलाह एकदम सरल है मैच खेलने और किसी भी तरह की गाली -गलोज में शामिल ना हो। अफगानिस्तानी टीम में मेरे दोस्त है और और हमारे बहुत ही सौहार्दपूर्ण रिश्ते हैं।  साथी और प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ियों का सम्मान करना खेल की एक बुनियादी भावना है। "लेकिन ऐसा लगता है कि 9 अपराधी जैसे दिग्गजों फ्री में मिली सलाह का कोई सम्मान नहीं किया और यह एक नहीं बल्कि कई घटनाओं में दिखा उसके बाद विराट से हाथ मिलाने की घटना हो या फिर विराट कोहली से बात करते समय उनके कप्तान राहुल का माफ़ी के लिए उन्हें बुलाना जिसे सुनकर नवीन कप्तान को टका सा जवाब देकर चले गए।