Video :सिराज ने एक हाथ से पकड़ा ऐसा कैच की बेट्समेन को एक बार तो नहीं हुआ यकीन

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने भारत के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन लंच तो धीरे-धीरे टीम का टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया। आर अश्विन ने वेस्टइंडीज को शुरुआती झटके लिए। लंच से पहले एक विकेट रविंद्र जडेजा के खाते में भी आया। इसमें जड़ेजा जितनाहाथ था उतना ही बड़ा योगदान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का भी था।
मिड ऑफ पर तैनात सिराज ने हवा में उड़कर एक हाथ से हैरतअंगेज कैच लपका। इसका वीडियो वायरल हो रहा है इस कैच को पकड़ने के चक्कर में सिराज की कोहनी भी छील गई। लेकिन उन्होंने गेंद मुट्ठी से छूटने नहीं दी। सिराज ने यह मैच वेस्टइंडीज की पारी के 28 ओवर में लपका। ये ओवर रविंद्र जडेजा डाल रहे थे। उनके इस ओवर की आखिरी गेंद पर जर्मेन ब्लैकवुड ने मिड ऑफ के ऊपर से हवाई शॉट मारने की कोशिश की लेकिन बॉल पूरी तरह से बेट नहीं आई और हवा में मीड ऑफ की तरफ गई।
SIRAJ, YOU BEAUTY 🔥🔥pic.twitter.com/jRX7llAJjj
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 12, 2023
SIRAJ, YOU BEAUTY 🔥🔥pic.twitter.com/jRX7llAJjj
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 12, 2023
वहां फील्डिंग कर रहे सिराज ने पीछे से छलांग लगाकर एक हाथ से खींच पकड़ लिया। सिराज का यह शानदार कैच देखकर देख टीम इंडिया के खिलाड़ी भी खुशी से झूम उठे।इस कैच को पकड़ने के बाद सिराज कुछ देर वहीं जमीन पर ही लेट गए। ब्लैक वुड के रूप में वेस्टइंडीज का चौथा झटका लगा। वह 34 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गया इसी के साथ पहले दिन का पहला सेशन भी खत्म हो गया। आपहले सेशन में वेस्टइंडीज ने 4 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए. ऐसे में वेस्टइंडीज की वापसी पहली पारी में मुश्किल दिख रही।