Video :कार्तिक कैच छूटते देख अनुष्का पड़ी उछल ,उधर रोहित ने पकड़ लिया सिर

बेंगलुरु को मुंबई के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी की ओर से सिर्फ फाफ डु प्लेसिस और मैक्सवेल ने जमकर बल्लेबाजी की। लेकिन इसके अलावा सभी बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौट गए। बता दें कि डुप्लेसी ने 41 गेंद पर 65 रन की पारी खेली वहीं मैक्सवेल ने 33 गेंद पर 38 रन बनाए दोनों की तूफानी 68 पारी के दम पर आरसीबी 199 रन बना पाई थी।
कार्तिक की पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा हो रही है
बता दे की इसके अलावा मैच में दिनेश कार्तिक ने 18 गेंद पर 30 रन बनाए। कार्तिक की पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा हो रही है। इस मैच को देखने कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा ,रोहित की वाइफ रितिका और दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका पल्लीकल भी पहुंची थी रोहित की वाइफ रितिका मुंबई इंडियंस स्टैंड में बैठी थी वही अनुष्का और दीपिका आरसीबी स्टैंडर्ड में बैठी थी।
Anushka Sharma's reaction on Kartik's catch drop 🥰♥️ pic.twitter.com/NPTC0zA27f
— Kuldeep Sharma (@RCB_Tweets__) May 9, 2023
Anushka Sharma's reaction on Kartik's catch drop 🥰♥️ pic.twitter.com/NPTC0zA27f
— Kuldeep Sharma (@RCB_Tweets__) May 9, 2023
जब कार्तिक बल्लेबाजी कर रहे थे तो आरसीबी पारी के 17 ओवर की चौथी गेंद पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश में गेंद हवा में गई। जहां बाउंड्री लाइन पर कैमरून ग्रीन मौजूद थे। कार्तिक ने जब गेंद को हवा में मारा तो स्टैंड में बैठी अनुष्का और दीपिका के चेहरे का रंग उड़ गया। लेकिन जैसे ही कार्तिक का कैच ग्रीन ने टपक दिया था ना अनुष्का खिलखिलाने लगी और वही पास बैठी दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका को गले से लगा लिया। दूसरी और ग्रीन के कैच छोड़ते ही रोहित ने अपना सिर पकड़ लिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। लेकिन कार्तिक इसके छूटने का कोई फायदा नहीं हुआ और वह 30 रन बनाकर कैच आउट हो गए। दूसरी और मुंबई में 16 पॉइंट 3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।