Movie prime

Video :सूर्य कुमार के छक्के को देख सचिन तेंदुलकर भी हैरान ,ऐसा छक्का मारने के लिए करनी पड़ती है काफी प्रेक्टिस

 

टी-20 फॉर्मेट में खासकर आईपीएल के फलने फूलने के साथ ही खेल से रचनात्मक शॉर्ट्स भी जुड़ते चले गए। पिछले दशक भर में T20 में ऐसे-ऐसे शॉट्स देखने को मिले की फैन्स ने  दांतों तले उंगली दबा ली।एक समय था, जब श्रीलंका के पूर्व ओपनर तिलकरत्ने दिलशान का "दिल स्कूप" अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छा गया था। कुछ सालों बाद इंग्लैंड इयॉन मोर्गन और एबीडि विलियर्स क्रिकेट में से बल्लेबाज रहे जिन्होंने शॉर्ट्स की रचनात्मकता को उर्जा प्रदान की। लेकिन इस दुनिया भर में सूर्य कुमार  यादव रचनात्मक  शॉटों के लिहाज से मानो नई परिभाषा गढ़रहे है। 

फैंस हैरान की हार्ड गेंद  के खिलाफ यह साहस आता कहां से है


ऐसा लग रहा था मानो कोई अपनी छत पर बैटिंग कर रहा हो। फैंस हैरान की हार्ड गेंद  के खिलाफ यह साहस आता कहां से है।  बहराल सूर्य कुमार ने शुक्रवार को गुजरात के खिलाफ 49 गेंदों पर नाबाद 103 रन की पारी खेली चर्चा का विषय बनी हुई है। लेकिन इसमें दो शॉट्स जो  खासकर थर्ड मैन  खेला गया जिसमें क्रिकेट जगत के साथ सचिन तेंदुलकर को भी विस्मित कर दिया।  पारी के दौरान शमी के फेंके उन्नीसवें ओवर की दूसरी गेंद पर सूर्यकुमार ने जो थर्डमैन के ऊपर से छक्का जड़ा, उसने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भी हैरान कर दि  और मोहम्मद शमी चेहरे पर हाथ रखकर मुस्कुराते हुए सोचते रह गए। यह किस बला का छक्का है यह ऐसा कोई शौक नहीं था जो बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर बाउंड्री के बाहर गिरा हो। यह सेट गैर इरादतन या ब्लाइंड हीटिंग नहीं थी । इसे बकायदा इरादतन दिशा दी गई थी सिर्फ  कलाइयों के कमाल से। 

null

null


दाएं लड़खड़ाते पैर  से ना के बराबर फुटवर्क और ताकत का इस्तेमाल  ताकत का इस्तेमाल। कवर या प्वाइंट के ऊपर से नहीं, थर्डमैन के ऊपर से! और गेंद रोप के बाहर गिरी, तो आंखें खुली की खुली रह गयीं।  जब भी कभी आईपीएल के इतिहास में सबसे खूबसूरत (ताकतवर या लंबे नहीं) छक्के की चर्चा होगी, सूर्यकुमार का यह छक्का खुद-ब-खुद मास्टर ब्लास्टर सचिन की प्रतिक्रिया के साथ उनके जह़न में कौैंध जाएगा। मानी किसी  पेंटर ने चित्रकारी करते हुए एकदम से अपनी ही कूची  को अलग ही कोण  पर घुमा दिया हो। फिर एक ऐसी तस्वीर बनी कि डगआउट में बैठे' क्रिकेट के भगवान 'भी शॉट्स के हाथों से व्याख्या करते दिखाई पड़े। लेकिन बगल में बैठे पीयूष चावला को समझ में ही नहीं आया कि इस छक्के  को क्या नाम दिया जाए और वास्तव में चावला ही नहीं कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर भी हैरान गए।कि आखिर यह कैसा छ्क्का था! मानो कोई संगीतकार धुन तराशते-तराशते एक अलग ही सुर लगा बैठा. एक ऐसी धुन अचानक से बन गयी जो पहले कभी नहीं  सुनी गयी! मानो दिवंगत माइकल जैक्सन डांस मंच पर नाचते-नाचते ऐसा स्टेप कर बैठे कि दुनिया इस एक "मूव" के साथ बह गयी। यह एक ऐसा छक्का रहा, जिस पर पकड़ बनाने और मास्टरी हासिल करने में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को नेट पर घंटों बिताने पड़ेंगे।  और इसके बाद भी कोई गारंटी नहीं कि इस तरह का स्ट्रोक खेलने की कला में कोई पारंगत हो ही जाए।