Video :मेडल तो 15 रूपये में बिकेंगे ,बजरंग पुनिया ने दिया ब्रिज भूषण के इस बयान का जवाब

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कहते हुए नजर रहे है की पैसा वापस करना चाहिए क्योंकिमैडल तो ₹15 में बिकेगा। इस वीडियो को देश के शीर्ष पहलवान बजरंग पूनिया ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर अपलोड करते हुए ब्रजभूषण सिंह को जवाब दिया है।
बजरंग पूनिया ,विनेश फोगाट ,संगीता फोगाट तथा साक्षी मलिक सहित देश के कई पहलवान इस समय डब्ल्यू डब्ल्यू एफ आई के पूर्व मुखिया संघ की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बृजभूषण शरण सिंह का जो वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें इंटरव्यू लेने वाला शख्स पूछता है कि जो उन्होंने मेडल जीते हैं उन्हें वापस देने की इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह कहते हैं कि नहीं पैसा वापस करना चाहिए मेडल तो ₹15 में बिकेगा।
जिस मेडल को ये आदमी ₹15 रुपये का बता रहा है उस मेडल के पीछे हमारी 15 साल की मेहनत है। तुम जैसों ने ख़ैरात में नहीं दिया, खून पसीना बहाकर देश के लिए जीतके आए हैं। लड़कियों को खिलौना और खिलाड़ियों को इंसान समझा होता तो ऐसी टुच्ची बात ना करते। 🙏🏽 pic.twitter.com/CZyYuvgA75
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) May 18, 2023
इस वीडियो की सत्यता हम नहीं करते। जंतर मंतर पर पिछले 27 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे बजरंग पूनिया ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड करते हुए लिखा , जिस मेडल कोई आदमी ₹15 का बता रहा है उस मेडल के पीछे हमारे 15 साल की मेहनत है । तुम जैसों ने खैरात में नहीं दिया है। खून पसीना बहाकर देश के लिए जीत के आए हैं । लड़कियों को खिलौना और खिलाड़ियों को इंसान समझ ना होता है ऐसी बातें टुच्ची ना करें।
करियर का बलिदान देने को तैयार पहलवान
पहलवानों का कहना है कि महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए वे खेल में अपने करियर का ‘बलिदान’ देने को तैयार हैं। ’विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, संगीता फोगाट और अपने समर्थकों के साथ राजघाट पहुंचने के बाद बजरंग पूनिया ने कहा कि वे बृजभूषण की गिरफ्तारी से पहले प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे। बृजभूषण पर एक नाबालिग सहित महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।