Movie prime

Video :विराट कोहली से पंगा नवीन-उल-हक को पचाना हो रहा है मुश्किल ,आईपीएल में हर मैदान पर देखने को मिला ये नजारा

 

पिछले दिनों जारी आईपीएल में हुए 'गंभीर -विराट विवाद' को एक बार यह दोनों खिलाड़ी भले ही भूल जाए लेकिन इसी कंट्रोवर्सी  में मैच की फीस की पचास फीसद रकम कमाने वाली लखनऊ टीम के अफगानीपेसर   नवीन-उल-हक अलग ही मामले में फंस गए हैं / वहीं झमेले से निकलना उनके लिए बहुत ही ज्यादा मुश्किल होगा। 

विराट कोहली के चाहने वाले उन्हें यादों के इस डेहरी से बिल्कुल भी निकलने नहीं देंगे

क्योंकि विराट कोहली के चाहने वाले उन्हें यादों के इस डेहरी से बिल्कुल भी निकलने नहीं देंगे घटना के बाद अलग-अलग स्टेडियम में खेली गई थी पिछले तीन मैचों में जब naveen-ul-haq  मैच के दौरान बॉलिंग के लिए आए तो दर्शक दीर्घा बहुत ही जोर जोर से विराट विराट के नारों से गुंजायमान हो उठी। शनिवार को  ईडेन गार्डंस  स्टेडियम लखनऊ सुपरजाइंट्स और केकेआर के बीच खेले गए मैच के दौरान कुछ ज्यादा ही देखने को मिला। 

 
 


 


इस दौरान न केवल जोर-जोर आती विराट विराट की आवाजों की संख्या तुलनात्मक रूप से ज्यादा थी बल्कि इसकी गूंज का स्तर भी खासा ऊंचा था निश्चित ही naveen-ul-haq को एक नए झमेले ने घेर लिया है।