Video :विराट कोहली से पंगा नवीन-उल-हक को पचाना हो रहा है मुश्किल ,आईपीएल में हर मैदान पर देखने को मिला ये नजारा

पिछले दिनों जारी आईपीएल में हुए 'गंभीर -विराट विवाद' को एक बार यह दोनों खिलाड़ी भले ही भूल जाए लेकिन इसी कंट्रोवर्सी में मैच की फीस की पचास फीसद रकम कमाने वाली लखनऊ टीम के अफगानीपेसर नवीन-उल-हक अलग ही मामले में फंस गए हैं / वहीं झमेले से निकलना उनके लिए बहुत ही ज्यादा मुश्किल होगा।
विराट कोहली के चाहने वाले उन्हें यादों के इस डेहरी से बिल्कुल भी निकलने नहीं देंगे
क्योंकि विराट कोहली के चाहने वाले उन्हें यादों के इस डेहरी से बिल्कुल भी निकलने नहीं देंगे घटना के बाद अलग-अलग स्टेडियम में खेली गई थी पिछले तीन मैचों में जब naveen-ul-haq मैच के दौरान बॉलिंग के लिए आए तो दर्शक दीर्घा बहुत ही जोर जोर से विराट विराट के नारों से गुंजायमान हो उठी। शनिवार को ईडेन गार्डंस स्टेडियम लखनऊ सुपरजाइंट्स और केकेआर के बीच खेले गए मैच के दौरान कुछ ज्यादा ही देखने को मिला।
Kohli-Kohli chants at Eden Gardens when Naveen Ul Haq was batting and now even when he is bowling.
— Pari (@BluntIndianGal) May 20, 2023
Virat Kohli's craze is something else 😂🔥
pic.twitter.com/oAxEyF7tSq
Kohli-Kohli chants at Eden Gardens when Naveen Ul Haq was batting and now even when he is bowling.
— Pari (@BluntIndianGal) May 20, 2023
Virat Kohli's craze is something else 😂🔥
pic.twitter.com/oAxEyF7tSq
Crowd chanted "Kohli Kohli" on Naveen and Gambhir -
— B` (@Bishh04) May 20, 2023
- First in Lucknow
- Next in Hyderabad
- Now in Kolkata
Both messed up with the wrong guy, won't get peace anymore pic.twitter.com/6Mnc2oAK53
•Whole Hyderabad crowds chanting "Kohli, Kohli".
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) May 20, 2023
•Whole Eden gardens chanting "Kohli, Kohli". pic.twitter.com/j2pJNeYaFL
इस दौरान न केवल जोर-जोर आती विराट विराट की आवाजों की संख्या तुलनात्मक रूप से ज्यादा थी बल्कि इसकी गूंज का स्तर भी खासा ऊंचा था निश्चित ही naveen-ul-haq को एक नए झमेले ने घेर लिया है।