Movie prime

Video :निचे बैठे दर्शको पर अचानक से गिरने लगे होर्डिंग ,ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका मैच में हुआ ये बड़ा हादसा

 

ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के बीचICC Cricket World Cup  2023 का 14वां मुकाबला लखनऊ इकाना  स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर में घटना टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोला है तो दूसरी तरफ श्रीलंका का लगातार तीसरी हार हुयी।  वही मैच के दौरान कुछ ऐसा भी दिखा जिसकी शायद किसी ने कल्पना नहीं की थी। 

दरअसल ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मुकाबले के दौरान बारिश ने खलल  डाला था और उसके बाद आए तूफान में इकाना स्टेडियम की छत से कई होर्डिंग नीचे की सीटों पर गिर गए।  खेल दोबारा शुरू होने के बाद खुद धूल भरी आंधी और तेज हवा के कारण छत से ब्रांडिंग सामग्री के साथ लोहे के एंगल निचले स्तर की सीटों   पर गिर गए। 

null


यह दुर्घटना खतरनाक हो सकती थी। हालाँकि अच्छी बात ये रही   इस मुकाबले में काफी कम दर्शक  आए थे और जो  फेन्स दर्शक दीर्घा  में थे। उनके बीच थोड़ी खलबली मच गई। इस दौरान स्टेडियम में सार्वजनिक घोषणा की गई और दर्शकों को सुरक्षित सीटों पर जाने के लिए कहा गया। दूसरी पारी शुरू होने तक सुरक्षा कर्मियों तक सभी दर्शकों को सुरक्षित सीटों पर पहुंचा दिया।