Video :इस पारी ने धोनी के कॅरियर को लगा दिया था पार ,खुद धोनी याद की वह पारी जब श्रीलंका टीम के उड़ा दिए थे परखच्चे

आईपीएल में अपनी टीम की हार के बाद कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि राजस्थान के खिलाफ शुरुआती 6 ओवरों में ही हार गई क्योंकि हमने बहुत ज्यादा रन दिए थे। धोनी ने अपने कैरियर की शुरूआत में सवाई मानसिंह स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेली 186 रन की पारी को भी याद किया। कॅरियर का आगाज करने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ 148 रन बनाने के बाद धोनी अगले कुछ घंटे में उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।
पारी ने उस समय देने के करियर को एक नई ऑक्सीजन दी थी
लेकिन केरियर के21वें वनडे मुकाबले में साल 2005 में धोनी ने ऐसा धमाका किया कि मानो उन्होंने जयपुर में श्रीलंकाई टीम के परखच्चे उड़ा दिए। धोनी ने 145 गेंद पर 15 चौकों और 10 छक्कों से जो 182 रन बनाए हुए। जयपुर वासी ही नहीं बल्कि करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के मानस पटल पर आज भी अंकित है। इस पारी ने उस समय देने के करियर को एक नई ऑक्सीजन दी थी।
धोनी ने राजस्थान रॉयल से मिली हार 32 रन की हार के बाद पुरस्कार वितरण के बाद कहा ,यह मेरे लिए बहुत ही खास आयोजन स्थल है। विशाखापट्टनम में पाकिस्तान के खिलाफ जड़े शतक ने मुझे 10 मैच दिए लेकिन यहां खेली गयी 186 पारी ने मुझे अगला साल दिया फिर से यहां आकर बहुत ही शानदार लग रहा है। श्रीलंका ने इस साल 31 अक्टूबर साल 2005 को खेले गए मुकाबले से पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में चार विकेट पर 298 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने लक्ष्य का पीछा किया तो सौरव ने एक तुरुप चाल करते हुए धोनी को नंबर तीन पर भेज दिया और फिर सवाई मानसिंह के s.m.s. के बल्ले से मानो कत्लेआम मचाया की उसके बाद अपने कॅरियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा।