Video :सांस रोकने वाले मैच में धोनी ने बीच चली ऐसी चाल की रह गया हर कोई हैरान

चेन्नई सुपर किंग्स पंजाब के किंग्स के बीच चेपॉक में खेला गया मुकाबला सुपर डुपर हिट रहा जिसमें धोनी की टीम को आखिरी ओवर में पंजाब ने 4 विकेट से हरा दिया । सांसे थमाने वाले इस मैच में आखिरी तक यह भी तय नहीं हो रहा था कि मैच किसके पक्ष में जाएगा। क्योंकि मथीशा पथिराना ने बहुत ही शानदार ओवर डाला था ने बहुत ही शानदार ओवर डाला था अंतिम ओवर में 9 रनों की दरकार थी और पंजाब का कोई भी बल्लेबाज बाउंड्री नहीं लगा पा रहा था।
9 वें ओवर का एक वीडियो वायरल हुआ है
सिर्फ सिंगल और डबल की मदद से जीत लिया। खैर इसी मैच में पंजाब की बल्लेबाज़ी के दौरान 9 वें ओवर का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें रवींद्र जडेजा की गेंद पर धोनी बैटर को ललचा कर स्टंप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। मैच अगर बात करें तो आई पी एल 2023 के 41 वे मुकाबले पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 4 विकेट से हरा दिया। इससे पहले चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 200 रन बनाए थे।
𝙎𝙈𝙊𝙊𝙏𝙃 𝙖𝙨 𝙚𝙫𝙚𝙧 😎@imjadeja & @msdhoni combine to get Prabhsimran Singh OUT!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/FS5brqfoVq#TATAIPL | #CSKvPBKS pic.twitter.com/1qS9t5DJ8k
जवाब में पंजाब किंग्स ने आखिरी गेंद पर जरूरी 3 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 42 रन प्रभ सिमरन सिंह ने बनाए। वही लियाम लिविंगस्टन ने 40 रन बनाए। इससे पहले चेन्नई ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 200 रन बनाए धोनी ने आखिरी और में सेम करण का अंतिम दो गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़े। वही कॉनवे ने चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 92 रन बनाए। पंजाब की तरफ से राहुल चाहर सुधीर सिंह। सिकंदर राज और प्रभ सिमरन सभी को एक-एक विकेट मिला।